श्रीमती अंकिता मिश्रा बुंदेला, संयुक्त सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार ने एम्स भोपाल का दौरा किया, स्वास्थ्य सेवाओं में उत्कृष्टता की सराहना की

भोपाल: 01 सितंबर 2025
एम्स भोपाल अपनी उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाओं और चिकित्सा शिक्षा में योगदान के लिए निरंतर सराहना प्राप्त कर रहा है। इसी क्रम में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार की संयुक्त सचिव श्रीमती अंकिता मिश्रा बुंदेला का दौरा संस्थान में हुआ। एम्स भोपाल पहुंचने पर उनका स्वागत कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) माधवानंद कर तथा उपनिदेशक (प्रशासन) श्री संदेश कुमार जैन ने किया। इसके बाद कार्यपालक निदेशक, उपनिदेशक (प्रशासन), निदेशक, सभी डीन एवं वरिष्ठ संकाय सदस्यों के साथ एक संवादात्मक बैठक आयोजित हुई, जिसमें संस्थान की प्रगति, स्वास्थ्य सेवाओं और शैक्षणिक पहलों से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई।
श्रीमती बुंदेला ने अस्पताल का विस्तृत निरीक्षण किया, जिसमें बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी), भर्ती वार्ड और विभिन्न चिकित्सीय सेवाएँ शामिल थीं। इस दौरान उन्होंने मरीजों और स्वास्थ्यकर्मियों से बातचीत भी की। अपने कैंपस भ्रमण के हिस्से के रूप में उन्होंने छात्रावास परिसर का दौरा किया और गणेश पूजा में सम्मिलित होकर विद्यार्थियों एवं स्टाफ के साथ समय बिताया, जिससे संस्थान के जीवंत सांस्कृतिक और शैक्षणिक वातावरण की झलक मिली। उनकी यात्रा में कॉलेज भवन का दौरा भी शामिल था, जहां उन्होंने विभागीय सुविधाओं की समीक्षा की, और छात्र सुविधाओं का निरीक्षण किया, जिनका उद्देश्य विद्यार्थियों के शिक्षण वातावरण और समग्र अनुभव को और बेहतर बनाना है। इसके अतिरिक्त, श्रीमती बुंदेला ने संस्थान में चल रहे प्रमुख परियोजनाओं जैसे क्रिटिकल केयर सेंटर, गामा नाइफ सेंटर और मल्टी-लेवल पार्किंग परियोजना का भी निरीक्षण किया। उन्होंने इन परियोजनाओं की प्रगति की जानकारी ली और कहा कि इनके पूर्ण होने से गंभीर रोगियों के इलाज, उन्नत न्यूरो-सर्जरी सेवाओं तथा मरीजों और परिजनों की सुविधा में उल्लेखनीय सुधार होगा। दौरे के उपरांत श्रीमती बुंदेला ने एम्स भोपाल के नेतृत्व, संकाय एवं स्टाफ के समर्पण की सराहना की और कहा कि संस्थान क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं, शोध और चिकित्सा शिक्षा को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।