टॉप न्यूज़धर्मभोपालमध्य प्रदेशराज्य

*ब्रह्मकुमारीज राजयोग भवन भोपाल में विश्व एकता और बंधुत्व के लिए रक्तदान* 

भोपाल: 24 अगस्त 2025

ब्रह्मकुमारीज, राजयोग भवन, क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। ये शिविर दादी प्रकाशमणि जी की 18 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित किया गया। रक्तदान का ये कार्यक्रम ब्रह्मकुमारीज द्वारा गांधी मेडिकल कॉलेज की टीम सहयोग के साथ आयोजित किया। रक्तदान 24 अगस्त रविवार सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चलता रहा। इस कार्यक्रम में भाजपा के दिग्गज नेता राजाराम शिवहरे,  मप्र ब्रह्मकुमारीज की प्रदेश संचालिका अवधेश दीदी, महोबा से आई हुई ब्रह्मकुमारीज मीरा बहन, सागर से आई ब्रह्मकुमारीज नीलम बहन मुख्यरूप से उपस्थित रहीं।
मप्र भाजपा के दिग्गज नेता व्यापारी, कृषक एवं समाज सेवी राजाराम शिवहरे ने ब्रह्माकुमारीज की सेवाओं की सराहना की और कहा यह रक्त दान शिविर से कई जरूरतमंदों की जान बचाई जा सकती है। साथ ही ब्रह्मकुमारीज के नशा मुक्ति अभियान की भूरि भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि ब्रह्मकुमारीज समाज के लिए न केवल जनजागरण और चेतना जागृत करने का काम कर रही है अपितु समाज की दिशा और दशा सुधारने का काम भी कर रही है। उन्होंने ब्रह्मकुमारीज को अनेकानेक शुभकामनाएं दी।उन्होंने जनता से आग्रह किया कि सभी को ऐसे कार्यों में सहयोगी बनना चाहिये।

गांधी मेडिकल कॉलेज से आए डॉक्टर तरुण मिश्रा ने रक्तदान शिविर को समाज के लिए बहुउपयोगी बताया, डॉ तरुण ने कहा कि एक रक्तदाता चार व्यक्तियों की जान बचा सकता है इसलिए ज्यादा से ज्यादा व्यक्तियों को रक्तदान जैसा पुण्यदान करना चाहिए, उन्होंने ब्रह्मकुमारीज के इस कदम की सराहना की और पूर्ण सहयोग देने की बात कही।

बी के नीलम बहन ने कहा ब्रह्मकुमारीज में हम सभी सात्विक भोजन करते हैं, प्रतिक्षण परमात्मा की याद करते हैं और परमात्मा में ले रहते ही प्रतिदिन भोजन बनाते हैं। प्रतिदिन प्रातः योग और मेडिटेशन करते हैं, किसी भी प्रकार का नशा नहीं करते हैं हमारी प्रत्येक सांस में परमात्मा की याद रहती है, इसलिए हमारा जो रक्त पवित्र है। जिस मनुष्य में ब्रह्मुकारीज के भाई बहनों रक्त जायेगा वह भी शुद्ध, शक्तिशाली और आत्मीय रूप से पवित्र बनेगा। उन्होंने इसके फायदे भी बताऐ, उन्होंने कहा इस रक्तदान से मानव जीवन बचाने की खुशी भी होती है। रक्तदान करने से आपका कोलेस्ट्रॉल लेवल कम होता है, आपकी इम्यूनिटी बढ़ती है, कैंसर जैसी बीमारियों का ख़तरा भी कम किया जा सकता है। आपके द्वारा दिया गया रक्तदान को ये थोड़ा समय किसी क जीवन बचा सकता है। बी के मीरा दीदी ने कहा परम आदरणीय प्रकाश मणि दादी जी की 18 वीं पुण्यतिथि पर सभी जगह बहुत ही धूमधाम से रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया है। उन्होंने कहा दादी जी की शिक्षाओं को जीवन में धारण करना चाहिए। बी के सरिता बहन ने बताया कि ब्रह्मकुमारीज एक आध्यात्मिक-सामाजिक संस्था है, यह संस्था समाज के नैतिक एवं चारित्रिक उत्थान हेतु कार्यरत है, यह 137 देशों में कार्यरत है और संयुक्त राष्ट्र द्वारा 7 बार शांति पुरस्कार से सम्मानित हो चुकी है। इस संस्था को यूनिसेफ एवं ECOSOC के सलाहकार का दर्जा प्राप्त है और यह भारत सरकार के आयुष मंत्रालय की योग विशेषज्ञ समिति तथा अंतर-मंत्रालयी समिति की सदस्य भी है। स्वैच्छिक रक्तदान एक जीवन रक्षक सेवा है, जो प्रतिदिन अनगिनत जीवन बचाती है। यह शिविर न केवल अस्पतालों में रक्त की निरंतर आपूर्ति बनाए रखने में सहायक होते हैं, बल्कि समाज, विशेष रूप से युवाओं में रक्तदान के महत्व के प्रति जागरूकता भी फैलाते हैं। ये शिविर सेवा, एकता और करुणा की भावना को प्रोत्साहित करते हैं । गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड और लिम्का बुक रिकॉर्ड होल्डर जिन्होंने अपने दांतों से खींचने का कारनामा करने वाले बी के आशीष भाई ने सभी से नशा मुक्त होने का आग्रह किया और उपस्थित सभी को नशामुक्त समाज बनाने के  प्रतिज्ञा कराई। उन्होंने आग्रह किया कि प्रत्येक व्यक्ति को शपथ लेना चाहिए कि किसी भी परिस्थिति में, किसी के भी दबाव में आकर किसी भी प्रकार का नशे का सेवन नहीं करना चाहिए, साथ ही अपने परिवार, दोस्त और समाज को नशा मुक्त करने में पूरा सहयोगी बनना चाहिए। सभी को शपथ लेना चाहिए कि नशे से सम्बंधित सरकार ने जो कानून बनाये है उनका ईमानदारी से पालन करना चाहिए। मंच संचालन बी के लाली बहन ने किया और नशा मुक्ति अभियान की रिपोर्ट सुनाई। सभी को रक्तदान करने से पहले  नाश्ता कराया गया जिस से उन्हें रक्तदान करने में किसी प्रकार की अस्वस्थता न हो।
राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी अवधेश दीदी ने आशीर्वचन देते हुए कहा कि रक्तदान शिविर में रक्त दान करने वाले सभी रक्त वीर महान है क्योंकि उनके इस दान से अनगिनत मनुष्यों का जीवन बचेगा। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने वाले आप सभी धन्य हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!