रेल प्रहरी अभियान के तहत घर से भागे बालक को सुरक्षित परिजनों के सुपुर्द किया गया

भोपाल: 16 अगस्त 2025
पश्चिम मध्य रेलवे, भोपाल मंडल में रेल प्रहरी पहल के अंतर्गत यात्रियों की सुरक्षा और सतर्कता को ध्यान में रखते हुए रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) द्वारा एक सराहनीय कार्य किया गया। दिनांक 15 अगस्त 2025 को भोपाल स्टेशन पर तैनात प्रधान आरक्षक आर. पी. शर्मा को एक नाबालिग बालक संदिग्ध अवस्था में लावारिस घूमता हुआ मिला।
आरपीएफ कर्मियों द्वारा पूछताछ करने पर बालक ने अपना नाम करण पिता भूरेलाल बैरवा, उम्र 14 वर्ष, निवासी कुरावर सामपुर, भोपाल बताया। उसने स्वीकार किया कि वह नाराज होकर घर से भाग आया है। तत्पश्चात उसे आरपीएफ पोस्ट भोपाल लाकर सहायक उप निरीक्षक संजय कुमार जनोरिया द्वारा विस्तृत पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान बालक द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर से उसके परिजनों से संपर्क किया गया।
पिता भूरेलाल ने जानकारी दी कि उनका पुत्र दिनांक 14 अगस्त 2025 को शाम 4 बजे से लापता है। इस संबंध में थाना कोलार, भोपाल में अपहरण की रिपोर्ट धारा 137(2) बीएनएस के तहत दर्ज है। सूचना मिलते ही थाना कोलार के उपनिरीक्षक, बालक के पिता के साथ आरपीएफ पोस्ट भोपाल पहुंचे, जहाँ आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर बालक को सुरक्षित रूप से परिजनों के सुपुर्द किया गया।
रेल प्रशासन ने आरपीएफ की सतर्कता और तत्परता की सराहना करते हुए यात्रियों से अपील की है कि वे स्टेशन पर संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत रेलवे सुरक्षा बल को दें। ऐसे प्रयास न केवल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं, बल्कि समाज में सुरक्षा की भावना को भी सुदृढ़ करते हैं।




