देशभक्ति के उल्लास के साथ एम्स भोपाल में 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया

भोपाल: 15 अगस्त 2025
एम्स भोपाल में 79वां स्वतंत्रता दिवस देशभक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान के संकाय सदस्य, अधिकारी, नर्सिंग स्टाफ, कर्मचारी और छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने राष्ट्रगान की गूंज और तिरंगे की शान के साथ स्वतंत्रता दिवस की गरिमा को अनुभव किया। समारोह का शुभारंभ ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस अवसर पर एम्स भोपाल ने स्वतंत्रता संग्राम के वीर जवानों को नमन करते हुए कहा कि उन्हीं के बलिदान और साहस की वजह से आज हम स्वतंत्र वायुमंडल में सांस ले पा रहे हैं। संस्थान ने यह भी संदेश दिया कि एम्स भोपाल का प्रत्येक सदस्य निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करते हुए चिकित्सा सेवाओं और शोध के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को प्राप्त करने का संकल्प ले। डीन (शैक्षणिक) ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वतंत्रता केवल एक ऐतिहासिक घटना नहीं है, बल्कि यह हमें राष्ट्र निर्माण की निरंतर यात्रा की याद दिलाती है। उन्होंने सभी संकाय सदस्य, रेजिडेंट डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी और छात्रों से आह्वान किया कि वे अपने आचरण और ज्ञान के माध्यम से संस्थान को और बेहतर ढंग से संचालित करें तथा इसे सर्वश्रेष्ठ बनाएँ। कार्यक्रम के दौरान छात्रों और कर्मचारियों ने देशभक्ति गीत, नृत्य और नाट्य प्रस्तुतियां दीं, जिनमें स्वतंत्रता संग्राम की गाथाओं और शहीदों के बलिदान को जीवंत किया गया। बच्चों की प्रस्तुतियों ने विशेष रूप से वातावरण को भावपूर्ण और प्रेरणादायी बना दिया। ऐसे आयोजन न केवल स्वतंत्रता दिवस की गौरवशाली परंपरा को जीवंत करते हैं, बल्कि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी, सहयोग और एकजुटता की भावना को भी सुदृढ़ करते हैं। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों और उपस्थित लोगों के बीच मिष्ठान वितरण किया गया।