एम्स भोपाल में एंटी-रैगिंग दिवस पर छात्रों को जागरूक किया गया

भोपाल: 13 अगस्त 2025
एम्स भोपाल में 12 अगस्त को एंटी-रैगिंग दिवस के अवसर पर छात्रों को रैगिंग के खतरों और इससे बचाव के उपायों के बारे में जागरूक किया गया। यह कार्यक्रम 12 से 18 अगस्त तक मनाए जाने वाले एंटी-रैगिंग सप्ताह की शुरुआत के रूप में आयोजित किया गया। इसका उद्देश्य संस्थान में सुरक्षित, सम्मानजनक और सहयोगी माहौल सुनिश्चित करना था। कार्यक्रम में एमबीबीएस बैच 2023 और बी.एससी. (ऑनर्स) नर्सिंग बैच 2023 के छात्रों ने भाग लिया। सत्र की शुरुआत डीन (एकेडमिक्स) के संबोधन से हुई। उन्होंने छात्रों को बताया कि कौन-सी गतिविधियां रैगिंग की श्रेणी में आती हैं और क्यों आपसी सम्मान और गरिमा बनाए रखना जरूरी है। इसके बाद डीन (स्टूडेंट वेलफेयर) ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के उन नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी, जो देशभर के शैक्षणिक संस्थानों में रैगिंग को रोकने के लिए बनाए गए हैं। कार्यक्रम में छात्रों को चेतावनी दी गई कि रैगिंग के मामलों में संस्थान की ज़ीरो टॉलरेंस पॉलिसी लागू होती है। यदि कोई घटना सामने आती है तो दोषियों के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी, जिसमें कानूनी कार्रवाई भी शामिल हो सकती है। यह अभियान न केवल जानकारी देने के लिए, बल्कि छात्रों को प्रेरित करने के लिए भी आयोजित किया गया, ताकि वे एकजुट होकर रैगिंग के खिलाफ खड़े हों और सभी के लिए सुरक्षित व सकारात्मक सीखने का माहौल तैयार करें।




