इनकम टैक्स ऑफिस भोपाल को मिला ISO 9001:2015

भोपाल: 12 अगस्त 2025
आयकर भवन, बिट्टन मार्केट, भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम में आज राष्ट्रीय प्रत्यक्ष कर अकादमी, क्षेत्रीय परिसर, भोपाल को यूनिवर्सल सर्टिफिकेशन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड भोपाल (Universal Certification Services Pvt. Ltd., Bhopal) द्वारा “गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण (Quality Training) और क्षमता विकास (Capacity Building)” की श्रेणी (category) में ISO 9001:2015 Certificate (प्रमाण पत्र) प्रदान किया गया | इस प्रमाण पत्र को प्राप्त करने वाला, यह कार्यालय, भारत का आयकर विभाग में प्रशिक्षण प्रदान करने वाला पहला क्षेत्रीय परिसर है।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीया श्रीमती अपर्णा करण, प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त (मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़) भी उपस्थित रहीं | उन्होंने इस उपलब्धि के लिए राष्ट्रीय प्रत्यक्ष कर अकादमी, क्षेत्रीय परिसर, भोपाल को अपनी शुभकामनाएं दी | उन्होंने कहा कि ISO 9001:2015 सर्टिफिकेशन हम सभी को आगे और अच्छा कार्य करने के लिए प्रेरित करता रहेगा |
इस उपलक्ष्य में माननीया श्रीमती सृजनी मोहन्ती, प्रधान अपर महानिदेशक (प्रशिक्षण), NADT, RC, भोपाल ने सभी को बधाई दी और यह कहा कि इस कार्यालय में पदस्थ सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के द्वारा कुशलता पूर्वक संपन्न किए गए समस्त कार्यों और उपलब्धियों के आधार पर यह प्रमाण पत्र प्राप्त किया जा सका है | उन्होंने सभी से कहा कि यह उपलब्धि हमारे प्रशासन एवं राष्ट्रीय प्रत्यक्ष कर अकादमी, क्षेत्रीय परिसर, भोपाल के लिए एक मील का पत्थर है। यह सम्मान हमारे संस्थान की गुणवत्ता, उत्कृष्टता तथा निरंतर सुधार के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण है। यह अंतरराष्ट्रीय मान्यता इस बात को दर्शाती है कि हम प्रशिक्षण के क्षेत्र में उच्चतम मानकों के अनुसार प्रशिक्षण प्रदान करने, नवाचार को बढ़ावा देने और भविष्य के लिए कौशल निर्माण में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। यह उपलब्धि अकादमी की टीम के अथक प्रयासों और समर्पण का परिणाम है, जो देश के कर अधिकारियों/कर्मचारियों एवं अन्य प्रशिक्षार्थियों को प्रभावशाली प्रशिक्षण, नेतृत्व विकास, और ईमानदारी तथा सेवा के मूल्यों के प्रति प्रेरित करती है।
ISO प्रमाणन वैश्विक रूप से मान्य है और यह हमारे अधिकारियों, कर्मचारियों एवं समर्पित अतिथि संकायों का प्रशिक्षार्थियों के प्रति संतुष्टिपूर्ण कार्यों तथा हमारे समर्पित सेवा भाव और क्षमताओं को दर्शाता है | मुझे आशा है कि यह प्रमाणन हमारी साख को बढ़ाएगा और हमारी संचालन क्षमता में सुधार होगा | भविष्य में भी हम सभी इसी लगन और मेहनत के साथ अपने कार्यों को करते रहें और उत्कृष्ट एवं गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्रदान करते रहेंगे।
इस कार्यक्रम में यूनिवर्सल सर्टिफिकेशन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, भोपाल के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे | कार्यक्रम के अंत में माननीया डॉ. मेघा भार्गव, अपर निदेशक (प्रशिक्षण- 1&2), NADT, RC, भोपाल ने सभी का आभार व्यक्त किया | कार्यक्रम का प्रबंधन श्री संतोष निगम, सहायक अपर निदेशक(मुख्या./प्रशि.) ने किया |