इनकम टैक्स ऑफिस भोपाल में 2 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम

भोपाल: 13 अगस्त 2025
राष्ट्रीय प्रत्यक्ष कर अकादमी , क्षेत्रीय परिसर, भोपाल द्वारा दिनांक 12.08.2025 एवं 13.08.2025 को कैपेसिटी बिल्डिंग सत्र के अंतर्गत चैरिटेबल ट्रस्ट से सम्बंधित प्रावधानों पर 02 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे फैकल्टी के रूप में श्री जी.एम डोस, मुख्य आयकर आयुक्त (रिटायर्ड) , दिल्ली , श्री राजकुमार घोष, प्रधान आयकर आयुक्त ,भोपाल, श्री के.एन.दंडपानी ,आयकर आयुक्त (रिटायर्ड) चेन्नई एवं एवं श्री संतोष निगम आयकर अधिकारी, भोपाल को आमंत्रित किया गया एवं सत्र के दौरान चैरिटेबल संस्थाओ से सम्बंधित आयकर प्रावधानों को पूरे मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ से आये अधिकारियों को बताया गया I दिनांक 13.08.2025 को समापन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली से पधारे श्री देबज्योती दास , प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त (छूट), का स्वागत श्रीमती सृजनी मोहंती , प्रधान अपर महानिदेशक (प्रशिक्षण) भोपाल द्वारा किया गया I
कार्यक्रम का संचालन डॉ मेघा भार्गव, अपर निदेशक (प्रशिक्षण),भोपाल ,श्री आशीष मोदगिल,आयकर अधिकारी द्वारा किया I