विद्यालयीन सदस्यता अभियान में अभाविप की मध्य भारत शाखा ने प्राप्त की ऐतिहासिक उपलब्धि
मध्य भारत प्रांत में एक दिन में 161373 नए सदस्यों ने सदस्यता ली

भोपाल: 6 अगस्त 2025
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रति वर्ष नए सदस्यों को अभाविप से जोड़ने हेतु सदस्यता अभियान चलाती है । उसी क्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, मध्य भारत प्रांत का विद्यालयीन सदस्यता अभियान 20 जुलाई से प्रारंभ होकर 5 अगस्त 2025 को सम्पन्न हुआ । अभियान के अंतिम दिन, 5 अगस्त को प्रांत स्तरीय अधिकतम सदस्यता दिवस के रूप में आयोजित किया गया, जिसमें 18 जिलों के समन्वित प्रयास से कुल 1,61,373 छात्र-छात्राओं ने अभाविप की सदस्यता ग्रहण की।
साथ ही साथ इस अभियान के दौरान 3,63,863 विद्यालयीन विद्यार्थियों ने अभाविप की सदस्यता ग्रहण करते हुए , विद्यार्थियों में संगठन की स्वीकार्यता और सक्रियता को दृढ़ता से स्थापित किया है ।
अभाविप मध्यभारत प्रांत के प्रांत मंत्री केतन चतुर्वेदी ने कहा
“विद्यालयीन सदस्यता अभियान केवल आंकड़ों का विषय नहीं है, बल्कि यह राष्ट्रनिर्माण के प्रति युवाओं की प्रतिबद्धता और अभाविप की विचारधारा की व्यापक स्वीकृति का परिचायक है। मध्यभारत प्रांत के कार्यकर्ताओं ने समर्पण, अनुशासन और उत्साह के साथ इस अभियान को सफलता की ऊँचाइयों तक पहुँचाया।
363,863 विद्यालयीन सदस्यता हमारे संगठन की जमीनी पकड़ और छात्र शक्ति के जुड़ाव को मजबूती से दर्शाती है। यह अभियान हजारों कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम और छात्र-शिक्षक समुदाय के विश्वास से संभव हो पाया है। मैं सभी जिलों के कार्यकर्ताओं का इस सफल अभियान हेतु अभिनन्दन करता हूँ और नवीन सदस्यों का अभाविप परिवार में हार्दिक स्वागत करता हूँ ।