स्वतंत्रता दिवस स्वच्छता पखवाड़ा: भोपाल मंडल में चल रही स्वच्छता की विशेष गतिविधियाँ
स्टेशनों, डिपो और कॉलोनियों में चलाए जा रहे जागरूकता व स्वच्छता अभियान

भोपाल: 04 अगस्त 2025
पश्चिम मध्य रेलवे, भोपाल मंडल में 01 अगस्त से प्रारंभ किए गए “स्वतंत्रता दिवस स्वच्छता पखवाड़ा” के अंतर्गत मंडल के विभिन्न स्टेशनों, कार्यालयों, डिपो, कॉलोनियों व विभागीय परिसरों में स्वच्छता से संबंधित अनेक गतिविधियाँ सक्रिय रूप से संचालित की जा रही हैं। यह पखवाड़ा 15 अगस्त 2025 तक चलेगा।
मंडल रेल प्रबंधक पंकज त्यागी के मार्गदर्शन में इस अभियान की शुरुआत स्वच्छता शपथ के साथ की गई थी, जिसके बाद पूरे मंडल में प्रतिदिन विभिन्न स्थानों पर श्रमदान, गहन सफाई, जन-जागरूकता कार्यक्रम और स्वच्छता संबंधी निरीक्षण किए जा रहे हैं।
अब तक चल रही प्रमुख गतिविधियाँ इस प्रकार हैं:
• स्टेशनों पर सफाई अभियान के तहत प्लेटफॉर्म, वेटिंग हॉल, टॉयलेट्स, जल निकायों और पटरियों की विशेष सफाई।
• रेलवे कॉलोनियों में निवासियों के सहयोग से सामूहिक श्रमदान और ठोस कचरा प्रबंधन पर जागरूकता।
• कार्यालय परिसरों में स्वच्छता निरीक्षण तथा वर्कस्पेस को स्वच्छ एवं व्यवस्थित बनाए रखने हेतु प्रयास।
• स्टेशनों पर बैनर, पोस्टर एवं उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से यात्रियों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया जा रहा है।
• कुछ प्रमुख स्टेशनों पर नुक्कड़ नाटक, रैली एवं ‘स्वच्छ स्टेशन प्रतियोगिता’ जैसी रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन।
• जल स्रोतों की सफाई एवं स्वच्छ पेयजल व्यवस्था पर विशेष बल।
रेल कर्मचारियों द्वारा प्रति सप्ताह 2 घंटे का स्वैच्छिक श्रमदान किया जा रहा है
स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान मंडल में सभी विभागों की भागीदारी से यह अभियान जनसहभागिता का उदाहरण बन रहा है। रेलवे प्रशासन यात्रियों एवं आमजन से अनुरोध करता है कि वे स्वच्छता बनाए रखने में योगदान दें और इस राष्ट्रव्यापी पहल को सफल बनाएं।