एम्स भोपाल की ट्रॉमा एवं इमरजेंसी मेडिसिन टीम को EM-PARV 2025 में कई सम्मान, आपातकालीन चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन

भोपाल: 31 जुलाई 2025
एम्स भोपाल, अपने कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय सिंह के नेतृत्व में शिक्षा, अनुसंधान और नवाचार के क्षेत्र में निरंतर प्रगति कर रहा है। इसी क्रम में, ट्रॉमा एवं आपातकालीन चिकित्सा विभाग ने एम्स ऋषिकेश द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित आपातकालीन चिकित्सा सम्मेलन EM-PARV 2025 में सहभागिता कर संस्थान की शैक्षणिक एवं चिकित्सीय उत्कृष्टता को प्रभावशाली रूप से प्रस्तुत किया। सम्मेलन में विभाग की टीम ने उत्कृष्ट प्रस्तुति देते हुए कई पुरस्कार हासिल किए, जो आपातकालीन चिकित्सा के क्षेत्र में एम्स भोपाल की राष्ट्रीय नेतृत्वकारी भूमिका को दर्शाते हैं। विभाग के शैक्षणिक जूनियर रेजिडेंट्स ने अनुसंधान प्रस्तुतियों के माध्यम से उल्लेखनीय प्रदर्शन किया। डॉ. नितिन सिंघल ने पोस्टर प्रेजेंटेशन में प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर संस्थान का नाम गौरवान्वित किया, जबकि डॉ. आकाश ने पोडियम प्रेजेंटेशन में द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया, जो उनके शोध कौशल और प्रस्तुति क्षमता को रेखांकित करता है। फैकल्टी सदस्यों को भी उनके शैक्षणिक और चिकित्सीय योगदान के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। डॉ. पूजा थावरे को “क्लीनिकल केस रिपोर्टिंग में उत्कृष्टता पुरस्कार”, डॉ. सौरभ त्रिवेदी को “आपातकालीन चिकित्सा में उत्कृष्ट फैकल्टी केस रिपोर्ट पुरस्कार” और डॉ. रश्मि वर्मा को “श्रेष्ठ अनुसंधान पुरस्कार (सिस्टमेटिक रिव्यू श्रेणी)” प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त, विभाग की फैकल्टी ने राष्ट्रीय स्तर की विभिन्न कार्यशालाओं का सफल संचालन करते हुए प्रशिक्षुओं को आधुनिक चिकित्सा तकनीकों का प्रशिक्षण भी दिया। डॉ. अंशु प्रियंका लकड़ा ने एयरवे मैनेजमेंट कार्यशाला का निर्देशन किया, डॉ. सौरभ त्रिवेदी ने आपातकालीन चिकित्सा में अल्ट्रासाउंड-गाइडेड ब्लॉक्स कार्यशाला का नेतृत्व किया, और डॉ. रश्मि वर्मा ने 2D ईको कार्यशाला के माध्यम से डायग्नोस्टिक कौशल को और सुदृढ़ किया। ट्रॉमा एवं आपातकालीन विभागाध्यक्ष ने इस अवसर पर कहा कि ये उपलब्धियां विभाग की अनुसंधान, शिक्षा और क्लीनिकल नवाचार के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं तथा यह सफलता एम्स भोपाल की राष्ट्रीय स्तर पर नेतृत्वकारी भूमिका को सशक्त बनाती है।
कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने इन उपलब्धियों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि EM-PARV 2025 में ट्रॉमा एवं आपातकालीन चिकित्सा विभाग की सफलता हमारे संस्थान की उत्कृष्टता, नवाचार और जनसेवा के प्रति समर्पण का परिचायक है। यह न केवल हमारे शैक्षणिक वातावरण की मजबूती को दर्शाता है, बल्कि यह भविष्य के स्वास्थ्य सेवा नेतृत्व को विकसित करने की दिशा में एक प्रेरणादायी कदम है।