एम्स भोपाल के ईएनटी विभाग द्वारा विश्व हेड एंड नेक कैंसर दिवस पर जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

भोपाल: 31 जुलाई 2025
एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय सिंह के मार्गदर्शन में संस्थान जनस्वास्थ्य जागरूकता और कैंसर की रोकथाम की दिशा में लगातार अग्रसर है। इसी क्रम में, एम्स भोपाल के ईएनटी हेड और नेक सर्जरी विभाग द्वारा 28 जुलाई 2025 को विश्व हेड एंड नेक कैंसर दिवस के अवसर पर एक विशेष जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम संस्थान परिसर में आयोजित हुआ, जिसकी अध्यक्षता विभाग के वरिष्ठ संकाय सदस्यों ने की। कार्यक्रम में विभाग के चिकित्सकों, रेजिडेंट डॉक्टरों, मरीजों और आम नागरिकों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को मुख एवं ग्रीवा कैंसर के प्रारंभिक लक्षणों, स्वयं परीक्षण की विधियों, रोकथाम के उपायों और समय पर उपचार के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। वरिष्ठ एवं कनिष्ठ रेजिडेंट डॉक्टरों ने कैंसर की स्क्रीनिंग में सहयोग किया, तंबाकू सेवन से होने वाले खतरों को समझाया तथा स्वयं परीक्षण की व्यावहारिक विधियों का प्रदर्शन किया। ENT ओपीडी क्षेत्र में उपस्थित मरीजों को सूचनापरक पर्चे वितरित किए गए और उन्हें व्यक्तिगत परामर्श भी प्रदान किया गया। इस जन-जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत कई महत्वपूर्ण गतिविधियाँ आयोजित की गईं। ईएनटी ओपीडी क्षेत्र में मरीजों को मुख के कैंसर के लक्षणों, तंबाकू एवं गुटखा सेवन से होने वाले खतरे तथा नियमित जांच की आवश्यकता के बारे में बताया गया। आउटरीच सेवा केंद्र में विभाग द्वारा निःशुल्क मौखिक स्क्रीनिंग की गई और संदिग्ध मरीजों को आगे की जांच हेतु पंजीकृत किया गया। मरीजों को सरल भाषा में यह भी सिखाया गया कि घर पर आईने और रोशनी की सहायता से स्वयं मुख की जांच कैसे करें। तंबाकू और सुपारी सेवन से संबंधित खतरों पर आधारित पंपलेट वितरित किए गए और तंबाकू छोड़ने के लिए परामर्श सत्र आयोजित किए गए। इसके साथ ही मरीजों को एम्स भोपाल में उपलब्ध मुख एवं ग्रीवा कैंसर के लिए आधुनिक सर्जिकल, रेडिएशन और कीमोथेरेपी सेवाओं की जानकारी भी दी गई।
इस अवसर पर प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने कहा, “एम्स भोपाल आमजन को प्रभावित करने वाले कैंसर की समय पर पहचान और समुचित इलाज के लिए प्रतिबद्ध है। विश्व हेड एंड नेक कैंसर दिवस हमें इस रोग की रोकथाम और समय पर उपचार की महत्ता का स्मरण कराता है। इस प्रकार के आयोजन नागरिकों को सशक्त बनाते हैं और उन्हें कैंसर के खिलाफ लड़ने के लिए आवश्यक जानकारी और संसाधन उपलब्ध कराते हैं।”