बदल जाएंगे हमीदिया-अशोका गार्डन का नाम! नगर निगम की बैठक में लगी मुहर

भोपाल: 24 जुलाई 2025
भोपाल नगर निगम की परिषद बैठक में भारी हंगामे के बीच हमीदिया अस्पताल, कॉलेज और स्कूलों के नाम बदलने का प्रस्ताव पास कर दिया गया. यह प्रस्ताव बीजेपी पार्षद देवेंद्र भार्गव की ओर से लाया गया, जिसे बहुमत से पारित कर दिया गया। प्रस्ताव पारित होते ही सदन में जोरदार हंगामा हुआ। कांग्रेस और बीजेपी पार्षदों के बीच तीखी बहस हुई। वहीं पक्ष-विपक्ष की नोकझोंक के बीच पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे तक लगाए गए। हालात बिगड़ते देख निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने सदन की कार्यवाही को 15 मिनट के लिए स्थगित कर दिया था।
ओल्ड अशोका गार्डन इलाके का नाम बदलकर राम बाग करने और 80 फीट रोड स्थित विवेकानंद पार्क का नाम विवेकानंद चौक करने का प्रस्ताव भी पारित हुआ।
बैठक में पार्षद विलास राव घाड़गे ने नगर निगम कमिश्नर हरेंद्र नारायण की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए उनके खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाने की मांग की. घाड़गे विरोध करते हुए अध्यक्ष की आसंदी के सामने जमीन पर बैठ गए, जिस पर एमआईसी सदस्य जगदीश यादव ने आपत्ति जताई और कहा कमिश्नर के प्रयासों से ही भोपाल देशभर में स्वच्छता रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचा है इस मुद्दे पर कांग्रेस पार्षदों ने भी कमिश्नर का समर्थन किया, जिसमें नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता ज़की भी शामिल थीं।
इसके अलावा शहर में विसर्जन व्यवस्था को बेहतर करने के लिए 25 करोड़ रुपये की लागत से 6 नए विसर्जन कुंड बनाए जाने का प्रस्ताव एमआईसी सदस्य रविंद्र यती ने रखा जिसे पारित कर दिया गया. ये कुंड कोलार, हथाईखेड़ा और समरधा समेत अन्य क्षेत्रों में बनाए जाएंगे।