भोपालमध्य प्रदेशराज्यरेलवे

पुरी, गंगासागर और दो ज्योतिर्लिंगों की यात्रा के लिए 9 सितंबर को रवाना होगी भारत गौरव पर्यटक ट्रेन: राजेंद्र बोरबन

भोपाल मंडल के रानी कमलापति, और इटारसी स्टेशन से होकर गुजरेगी

भोपाल : 18 जुलाई 2025

भारतीय रेलवे के भोपाल मंडल से जुड़े तीर्थयात्रियों के लिए एक विशेष धार्मिक यात्रा का सुनहरा अवसर उपलब्ध हो रहा है। संयुक्त महाप्रबंधक (पर्यटन) आईआरसीटीसी राजेंद्र बोरबन के प्रयासों से मप्र से भारत गौरव ट्रेनों का पर्याप्त चलन हो गया है। अब मप्र के विभिन्न स्टेशनों से भारत के विभिन्न धार्मिक स्थलों तक सुगमता सरलता और वैभवता से पहुंचा जा सकता है।

इसी तारतम्य में इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) द्वारा संचालित भारत गौरव पर्यटक ट्रेन आगामी 9 सितंबर 2025 को इंदौर से रवाना होगी। यह विशेष ट्रेन श्रद्धालुओं को पुरी, गंगासागर, गया, वाराणसी और अयोध्या सहित बाबा बैद्यनाथ एवं काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराएगी।

इस 10 रात और 11 दिनों की यात्रा में ट्रेन मध्यप्रदेश के इंदौर, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, *रानी कमलापति, इटारसी*, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी एवं अनूपपुर स्टेशनों से होकर गुजरेगी। भोपाल मंडल के रानी कमलापति, और इटारसी स्टेशन से यात्री इस ट्रेन में सवार होकर अपनी धार्मिक यात्रा का शुभारंभ कर सकेंगे।

यात्रा के लिए आईआरसीटीसी द्वारा तीन श्रेणियों में शुल्क निर्धारित किया गया है:

• स्लीपर क्लास (इकॉनमी): ₹18,600/- प्रति व्यक्ति

• 3AC श्रेणी (स्टैंडर्ड): ₹29,700/- प्रति व्यक्ति

• 2AC श्रेणी (कम्फर्ट): ₹39,000/- प्रति व्यक्ति

इस यात्रा को सर्व-सुविधायुक्त बनाने के लिए आईआरसीटीसी द्वारा यह एक ऑल-इनक्लूसिव पैकेज के रूप में प्रस्तुत किया गया है, जिसमें एलएचबी कोच युक्त आरामदायक रेल यात्रा, ऑन-बोर्ड एवं ऑफ-बोर्ड शुद्ध शाकाहारी भोजन, स्थानीय परिवहन हेतु एसी बसें, यात्रा कार्यक्रम के अनुरूप आवासीय व्यवस्था, टूर एस्कॉर्ट्स, यात्रा बीमा, ऑन-बोर्ड सुरक्षा एवं हाउसकीपिंग सेवाएं सम्मिलित हैं।

आईआरसीटीसी की यह पहल विशेष रूप से उन श्रद्धालुओं के लिए उपयोगी सिद्ध होगी जो एक ही यात्रा में कई पवित्र स्थलों के दर्शन करना चाहते हैं, वह भी सुरक्षित, सुव्यवस्थित और किफायती वातावरण में। यह यात्रा धार्मिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक दृष्टि से अत्यंत समृद्ध अनुभव प्रदान करेगी।

इच्छुक यात्री इस यात्रा की ऑनलाइन बुकिंग आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट www.irctctourism.com पर कर सकते हैं। साथ ही अधिकृत एजेंटों के माध्यम से भी बुकिंग सुविधा उपलब्ध है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!