रवींद्र जडेजा का संघर्ष गया बेकार, लॉर्ड्स में 22 रनों से हारा भारत, इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे

भोपाल/विदेश ब्यूरो: 14 जुलाई 2025
लॉर्ड्स टेस्ट के आखिरी दिन के आखिरी सेशन में जैसे ही बशीर के जाल में मोहम्मद सिराज फंसे, वैसे ही करोड़ों फैंस का दिल टूट गया. रवींद्र जडेजा का संघर्ष बेकार गया और भारत को 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड इसके साथ ही सीरीज में 2-1 से आगे हो गया है. इंग्लैंड से मिले 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 170 रनों पर ऑल-आउट हो गई।
रवींद्र जडेजा का संघर्ष गया बेकार
रवींद्र जडेजा जब बल्लेबाजी को आए थे, तब भारत ने 71 के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन इसके बाद रवींद्र जडेजा एक छोर पर जम से गए। उन्होंने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साझेदारी कर मैच में भारत को बनाए रखा. जडेजा ने पहले नीतीश रेड्डी के साथ 30 रनों की साझेदारी की. लेकिन यह साझेदारी 81 गेंदों पर हुई। इसके बाद उन्होंने बुमराह के साथ मिलकर 35 रन बनाए, बुमराह और जडेजा की साझेदारी 132 गेंदों की रही। आखिरी में उन्होंने सिराज के साथ मिलकर 23 रन बनाए. इस साझेदारी के लिए 80 गेंदें खेली गई. जो मुकाबला लग रहा है कि दिन के दूसरे सेशन के पहले घंटे में खत्म हो जाएगा, उसे जडेजा ने संघर्ष ने दिन के आखिरी सेशन तक खींच दिया। जडेजा ने 181 गेंदों में चार चौके और एक छक्का लगाकर नाबाद 61 रनों की पारी खेली।
लड़खड़ाई भारतीय बल्लेबाजी
एक-एक करके बल्लेबाज आते गए और जाते गए. इंग्लैंड ने पहले सेशन में ही मैच अपनी मुठ्ठी में कर लिया था। जोफ्रा आर्चर ने ऋषभ पंत को 9 के स्कोर पर अपने जाल में फंसाया और भारत को दिन का पहला झटका दिया. उनके बाद केएल राहुल 39 रन बनाकर आउट हुए। सुंदर तो खाता भी नहीं खोल पाए. वहीं रेड्डी 13 रन बनाकर आउट हुए. भारत ने एक ही सेशन में चार विकेट गंवा दिए थे।
हालांकि, इसके बाद जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा ने दूसरे सेशन में काफी संयम से बल्लेबाजी की, रवींद्र जडेजा हर ओवर की तीन-चार गेंद खेलते और उसके बाद स्ट्राइक लेकर बुमराह को देते। लग रहा था कि भारत दूसरे सेशन में कोई विकेट नहीं गंवाएगा, फिर तभी बुमराह स्ट्राइक रोटेट करने के चक्कर में आउट हुए, जिसके चलते चायकाल आधे घंटे बढ़ा दिया गया था. वहीं चाय के बाद सिराज के विकेट से फैंस का दिल टूट गया।