एम्स भोपाल में नेपाल दूतावास के प्रतिनिधिमंडल का दौरा, भारत-नेपाल शैक्षणिक सहयोग पर हुई चर्चा

भोपाल: 12 जुलाई 2025
एम्स भोपाल में आज नेपाल दूतावास के एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल का दौरा संपन्न हुआ। प्रतिनिधिमंडल ने एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय सिंह और संस्थान के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों से औपचारिक बैठक की। इस बैठक में भारत और नेपाल के बीच द्विपक्षीय शैक्षणिक संबंधों को मजबूत करने, विदेशी छात्रों के कल्याण को बढ़ावा देने एवं दोनों देशों के चिकित्सा संस्थानों के बीच दीर्घकालिक सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा हुई। इस प्रतिनिधिमंडल में श्री अंबिका जोशी, मंत्री परामर्शदाता; श्री रवीन्द्र जंग थापा, परामर्शदाता (आर्थिक) तथा पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के रेजिडेंट मैनेजर श्री अनिरुद्ध दुबे शामिल थे। यह दौरा भारत में अध्ययनरत नेपाली विद्यार्थियों से संवाद और भारत-नेपाल के बीच चिकित्सा शिक्षा में सहयोग की संभावनाओं को बढ़ावा देने हेतु आयोजित किया गया। दौरे के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने एम्स भोपाल में अध्ययनरत नेपाली एवं अन्य विदेशी छात्रों से मुलाकात की। इस संवाद कार्यक्रम में छात्रों ने अपनी शैक्षणिक प्रगति, अनुभव और विभिन्न मुद्दों पर विचार साझा किए। यह संवाद छात्रों के लिए एक प्रभावी मंच के रूप में उभरा।
इस अवसर पर प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने कहा, “एम्स भोपाल एक समावेशी एवं प्रोत्साहनकारी शैक्षणिक वातावरण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। हमें नेपाल के प्रतिभाशाली छात्रों की मेज़बानी करते हुए गर्व है और हम नेपाल के प्रमुख चिकित्सा संस्थानों के साथ अनुसंधान एवं शैक्षणिक साझेदारी को और भी सशक्त करने हेतु तत्पर हैं। ऐसे दौरे हमारी साझा सांस्कृतिक विरासत को सुदृढ़ करते हैं और चिकित्सा उत्कृष्टता की दिशा में संयुक्त प्रयासों का मार्ग प्रशस्त करते हैं।” यह दौरा आपसी सम्मान, सहयोग और साझा प्रतिबद्धताओं के साथ संपन्न हुआ, जो भारत और नेपाल के बीच लंबे समय से चले आ रहे शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक संबंधों को और सुदृढ़ करता है।