मप्र पीडब्लूडी मंत्री राकेश सिंह, पीडब्लूडी के अजीबोगरीब कारनामों की ढाल बने, बरसात में होने वाले गड्ढों पर विवादित बोल
भोपाल: 9 जुलाई 2025
इंदौर भोपाल में बने बे तरतीब डिजाइन के पुलो के निर्माण को लेकर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह की सफाई। किसी भी निर्माण पर सवाल उठाने से पहले उसकी प्रामाणिकता जरूर पता करना चाहिए। इंदौर के पुल में 90 डिग्री का मोड नहीं है, 114 डिग्री का टर्न है,, जगह नहीं होने पर ऐसे पुल बनाने पड़ते हैं। मगर उसमें सुरक्षा मानकों का ख्याल रखा जाता है। टर्निंग में रेडियस 15 मीटर होना चाहिए, जबकि पुल पर मीटर का रेडियस है। साथ ही स्पीड लिमिट 20 किलोमीटर प्रति घंटा होना चाहिए, भोपाल में सुरक्षा मानकों का ख्याल नहीं रखा गया था, इसलिए संबंधित अधिकारियों पर कार्यवाही भी की गई, अब अगर ऐसी बाते सामने आ रही है, तो हमने प्रदेश के सभी निर्माणाधीन पुलो की जानकारी मंगवाई है, विशेषज्ञों की एक कमेटी भी गठित की गई है, जहां गलती होगी, वहां कार्यवाही होगी। हमारे विभाग में माह में दो बार औचक निरीक्षण की व्यवस्था भी बनाई है, जिसमे दूसरे सर्किल के अधिकारी एक दूसरे के कार्यों का निरीक्षण करते हैं।
सड़को की गुणवत्ता को लेकर कई नवाचार कर रहे है, हमने डामर की क्वालिटी को लेकर भी व्यवस्था बनाई हे,, साथ ही पानी से सड़के खराब नहीं हो, इसके लिए हर एक किलोमीटर पर सड़क किनारे वाटर रिचार्ज बोर बनाएंगे,, सड़क में उपयोग होने वाली मिट्टी निकालने के स्थान पर जल संचय के लिए कल्याण सरोवर बना रहे हैं।
मंत्रीजी के विवादित बोल:
सड़को में गड्ढों को लेकर मप्र के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह का विवादास्पद बयान, जब तक सड़के रहेगी, तब तक गड्ढे होते रहेंगे,, दुनिया में ऐसी कोई सड़क नही है जिसमे गड्ढे न हो। अभी तक कोई ऐसी तकनीक नहीं बनी की सड़को में गड्ढे नहीं हो। वर्षाकाल में गड्ढे कब नहीं हुए, कहां नहीं हुए गड्ढे, कौन से राज्य में नहीं हुए गड्ढे, गड्ढे होने के कई कारण हैं। हेवी रेन फॉल, और हेवी ट्रैफिक, और खराब गुणवत्ता के कारण होते हे सड़को पर गड्ढे, सड़को की गुणवत्ता ऐसी होनी चाहिए कि गड्ढे नही हो, इसके लिए निरीक्षण भी होता हे, कार्यवाही भी होती है।
राकेश सिंह ने कांग्रेस पर भी साधा निशाना, कहा, जहां सड़के नहीं थी, वहां सड़के बनवाई है।