प्रतिभावान विद्यार्थियों को लैपटॉप योजना का मिला लाभ, 94 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों को मिला लाभ

भोपाल: 4 जुलाई 2025
मप्र में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को लैपटॉप योजना के तहत आज प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने 94 हजार 234 विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरित किए। भोपाल के कुशाभाऊ कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि, प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना में राशि वितरण समारोह, भविष्य निर्माण का उत्सव है। कार्यक्रम में योजना अंतर्गत 94,234 विद्यार्थियों को सिंगल क्लिक से ऑनलाइन लैपटॉप प्रोत्साहन राशि वितरित की गई, मुख्यमंत्री ने कहा कि, सरकार का उद्देश्य केवल सहायता देना नहीं, बल्कि प्रतिभाओं को निखार कर एक सशक्त राष्ट्र के लिए एक समृद्ध और सामाजिक रूप से जिम्मेदार नागरिक बनाना है। सीएम यादव ने कहा कि, डॉक्टर-इंजीनियर ही नहीं, अच्छे नागरिक और जनप्रतिनिधि भी बनें विद्यार्थी, योजना को लेकर सीएम ने कहा कि,‘प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना’ से लाभान्वित होने में बेटियाँ आगे रहीं, 60% लाभार्थी बेटियाँ रहीं, यह बुद्धिमत्ता और आत्मविश्वास का प्रतीक। सरकारी विद्यालयों के 52% विद्यार्थी योजना से लाभान्वित हुए, जो सीमित संसाधनों में विद्यार्थियों की अद्भुत क्षमता को दर्शाता है। सीएम ने डॉ यादव ने बताया कि, प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना में वर्ष 2009 से अब तक 4.32 लाख विद्यार्थियों को मिला लैपटॉप योजना का लाभ 1,084 करोड़ रूपए से अधिक की राशि वितरित की गई, यह प्रमाणपत्र नहीं, भविष्य की सच्ची ट्रॉफी है यह लैपटॉप।
डॉ यादव ने अपने संबोधन में कहा कि, प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना में 15,600 मेधावी बालिकाओं को मिली निःशुल्क इलेक्ट्रिक स्कूटी,
नीट में चयनित विद्यार्थियों की 80 लाख तक की मेडिकल फीस सरकार वहन कर रही है, चाहे वे सरकारी कॉलेज में हों या निजी में, सीएम ने कहा कि, प्रदेश में 36 मेडिकल कॉलेज संचालित हैं, अगले दो वर्षों में यह संख्या 50 करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रदेश में आर्गन डोनेशन को बढ़ावा देने को लेकर कहा कि, अंगदान को प्रोत्साहित करने हेतु अंगदाता को गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया जायेगा।