एम्स भोपाल के रेडिएशन ऑन्कोलॉजी विभाग द्वारा मरीज-केन्द्रित स्वास्थ्य सेवा को सशक्त करने हेतु पैलेटिव केयर वार्ड की स्थापना

भोपाल: 04 जुलाई 2025
एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय सिंह के नेतृत्व में संस्थान मरीज-केंद्रित स्वास्थ्य सेवाओं को निरंतर सशक्त बना रहा है। इसी क्रम में 4 जुलाई 2025 को रेडिएशन ऑन्कोलॉजी विभाग के अंतर्गत 10-बेड के पैलेटिव केयर यूनिट का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में प्रो. (डॉ.) शशांक पुरवार (प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक) और प्रो. (डॉ.) मनीष गुप्ता (पैलेटिव केयर प्रभारी) की गरिमामयी उपस्थिति रही। पैलेटिव केयर वह चिकित्सा पद्धति है जो जीवन-घातक रोगों, विशेषकर कैंसर से पीड़ित मरीजों और उनके परिजनों के जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाने पर केंद्रित होती है। इसका उद्देश्य शारीरिक पीड़ा के साथ-साथ मानसिक, सामाजिक और आध्यात्मिक समस्याओं की पहचान कर समय रहते उनका समुचित प्रबंधन करना है। यह नवस्थापित 10-बेड वाला वार्ड समग्र और करुणामयी देखभाल प्रदान करने के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन किया गया है। इसमें मनोरंजन, परामर्श और परिजनों से भेंट हेतु अलग स्थान निर्धारित किए गए हैं, जिससे मरीज और उनके परिजन सहज वातावरण में रह सकें। यह यूनिट एक टीम आधारित दृष्टिकोण को अपनाता है, जिसमें चिकित्सक, नर्स, काउंसलर और सामाजिक कार्यकर्ता मिलकर मरीजों की समग्र आवश्यकताओं की पूर्ति करते हैं। इसमें मृत्योपरांत परामर्श भी शामिल है। इस अवसर पर प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने मरीजों और उनके परिजनों से संवाद किया और इस यूनिट को सफलतापूर्वक स्थापित करने में जुड़े सभी विभागों के सहयोग और समर्पण की सराहना की। उन्होंने कहा, “पैलेटिव केयर यूनिट केवल इलाज का नहीं, बल्कि गरिमा, संवेदना और समग्र देखभाल का प्रतीक है। यह वार्ड कई कैंसर मरीजों और उनके परिवारों की पीड़ा को कम करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। मैं इस पहल को साकार करने में जुटे सभी विभागों का हृदय से आभार प्रकट करता हूँ।”