भोपालमध्य प्रदेशराज्यरेलवे

RPF की चौकसी: इटारसी में बैग चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, महंगा टैबलेट और सामान बरामद

भोपाल: 29 जून 2025

रेल यात्रियों की सुरक्षा और उनके सामान की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु रेल सुरक्षा बल द्वारा लगातार सतर्कता बरती जा रही है। इसी क्रम में इटारसी स्टेशन पर ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई है।

दिनांक 28 जून 2025 को प्रातः लगभग 04:00 बजे इटारसी स्टेशन पर गाड़ी संख्या 18233 में यात्रा कर रही एक महिला यात्री का बैग चोरी होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही रेल सुरक्षा बल द्वारा तत्परता दिखाते हुए सीसीटीवी फुटेज की सहायता से एक संदिग्ध व्यक्ति को बैग के साथ पकड़ लिया गया। उक्त बैग की जांच करने पर उसमें ओप्पो कंपनी का टैब (कीमत ₹70,000), पावर बैंक (कीमत ₹3,500), बॉटल एवं अन्य कॉस्मेटिक सामग्री (कीमत ₹73,500 लगभग) बरामद हुई।

पकड़े गए आरोपी की पहचान सुनील कलमे ,उम्र- 29 वर्ष, निवासी- जामुनिया, तहसील- खिरकिया, जिला- हरदा के रूप में हुई। इस कार्यवाही को सफलतापूर्वक अंजाम देने वाली टीम में सहायक उपनिरीक्षक प्रकाश बिल्लौरे, प्रधान आरक्षक राजेश यादव, प्रधान आरक्षक राजेश डेहरिया, प्रधान आरक्षक असलम जावेद तथा आरक्षक निर्मल पटेल शामिल रहे।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ कटारिया ने बताया कि उक्त आरोपी को बरामद सामग्री सहित जीआरपी इटारसी के सुपुर्द कर दिया गया। जीआरपी इटारसी द्वारा अपराध धारा 303(2) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आवश्यक कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है।

रेल प्रशासन यात्रियों से अपील करता है कि यात्रा के दौरान अपने सामान की सुरक्षा के प्रति सतर्क रहें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत रेल मदद, स्टेशन स्टाफ या रेल सुरक्षा बल को दें। यात्रियों की सुरक्षा रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए रेलवे द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!