भोपालमध्य प्रदेशराज्यलोकल न्यूज़

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत शाजापुर इकाई की बैठक सम्पन-कई विषयों पर चर्चा

भोपाल: 13 जून 2025

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत शाजापुर इकाई की बैठक गायत्री शक्ति पीठ शाजापुर पर सम्पन्न हुई, बैठक में जिला एवं तहसील स्तर पर संगठन के विस्तार हेतु विस्तृत चर्चा की गई, एवं दायित्ववान कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म जैसे ट्विटर, फ़ेसबुक, व्हाट्सएप, लिंक्डइन, इंस्टाग्राम आदि एकाउंट पर एक्टिव रहने के लिए कहा गया।

संगठन द्वारा किये जाने वाले कार्यो को विभिन्न प्लेटफॉर्म पर प्रचारित करने हेतु एवं अधिक से अधिक लोगो तक संगठन के कार्यो को पहचाने हेतु योजना बनाई गई।

आज सम्पन्न हुई बैठक में मालवा प्रांत के प्रचार प्रमुख एवं शाजापुर जिले के प्रभारी श्री दिलीप कुमार मादलीया एवं प्रांतीय सदस्य व जिला तहसील प्रभारी श्री केशव आचार्य का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ व सभी आयामों पर विस्तृत चर्चा के साथ-साथ प्रचार विभाग में जिला व तहसील स्तरीय प्रचार प्रमुखों का मुख्य रूप से प्रशिक्षण साल में दो बार हो , साथ ही आगामी कार्यों की योजना बनाई गई व प्रभारी द्वारा बताया कि प्रत्येक माह प्रवास रहेगा जिले की प्रत्येक तहसील में पहुंचकर ग्राहक जागरण व सशक्तिकरण के लिए प्रयासरत है

जिला कार्यकारिणी के गठन हेतु वरिष्ठ पदाधिकारियो से चर्चा की गई, बहुत जल्द जिला कार्यकारिणी का गठन कर संगठन के विस्तार हेतु योजनाओं पर कार्य किया जाएगा

आज की बैठक में मालवा प्रांत के प्रचार प्रमुख एवं शाजापुर के जिला प्रभारी दिलीप कुमार मांदलिया, प्रांत कार्यकारिणी के सदस्य केशव आचार्य ,शाजापुर जिला अध्यक्ष केशर सिंह परमार, जिला सह सचिव भरत लाल ,जिला प्रचार प्रमुख जितेंद्र प्रताप ,सदस्य राहुल बघेला दीपक धानक आदि उपस्थित रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!