टॉप न्यूज़देशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

अहमदाबाद में 242 यात्रियों से भरा प्लेन क्रैश, जानें हर एक अपडेट्स

भोपाल/अहमदाबाद: 12 जून 2025

गुजरात के अहमदाबाद में यात्री विमान प्लेन क्रैश हुआ है. घटनास्थल से बड़ा धुएं का गुबार उठता नजर आ रहा है. अहमदाबाद में जो यात्रियों से भरा हुआ विमान क्रैश हुआ है, सूत्रों के मुताबिक वो विमान लंदन जा रहा था. अहमदाबाद के मेघानीनगर में प्लेन हादसे का शिकार हुआ. फिलहाल रेस्क्यू और बचाव का काम चल रहा है. शहर में फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस के सायरनों की आवाज गूंज रही है. शहर की सड़कें बद कर दी गई है और अस्पताल में तुरंत 1200 बेड का बंदोबस्त किया गया है।

पायलट का नाम सुमित सबरवाल और को पायलट का नाम क्लाइव है। सुमित सबरवाल और क्लाइव दोनों ही काफी अनुभवी पायलट है। हादसा क्यों हुआ इसकी अभी समीक्षा की जा रही है

अभी तक जो खबर सामने आ रही है, उसके मुताबिक एयर इंडिया का विमान 787 क्रैश हुआ है, जिसमें 242 यात्री सवार थे. प्लेन ने जैसे ही उड़ान भरी वैसे ही कुछ पलों में प्लेन क्रैश हो गया. फिलहाल लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू और बचाव कार्य किया जा रहा है।

एयर इंडिया ने बताया विमान का नाम

गुजरात में विमान क्रैश पर एयर इंडिया का बयान आ गया है। कंपनी ने पुष्टि कर दी है कि हादसे में विमान AI171 शामिल थी। कंपनी ने कहा कि हम विवरणों का पता लगा रहे हैं। बता दें, 10 क्रू मेंबर, 2 बच्चों सहित 232 यात्री सवार थे। पायलट का नाम सुमित सबरवाल और को पायलट का नाम क्लाइव था।

विमान हादसे पर एयर इंडिया का आया बयान

एयर इंडिया ने जानकारी देते हुए बताया कि अहमदाबाद-लंदन गैटविक उड़ान भरने वाली फ्लाइट AI171 आज, 12 जून 2025 को एक दुर्घटना में शामिल है. इस समय, हम विवरणों का पता लगा रहे हैं और http://airindia.com और हमारे एक्स हैंडल (https://x.com/airindia) पर जल्द से जल्द आगे की अपडेट साझा करेंगेप्लेन क्रैश पर अमित शाह ने गुजरात सीएम से की बात

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विमान दुर्घटना के संबंध में गुजरात के मुख्यमंत्री, गृह मंत्री और पुलिस कमिश्नर से बात की है. उन्होंने केंद्र सरकार की सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!