टॉप न्यूज़दिल्ली NCRदेशभोपालमध्य प्रदेशराजनीतिराज्य

आप नेता मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन क्या फिर जा सकते हैं जेल !…

एसीबी ने जारी किया समन

भोपाल/नई दिल्ली: 4 जून 2025

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को एंटी करप्शन ब्यूरो, एसीबी ने समन भेजा है। मामला सरकारी स्कूलों में क्लास रूम्स के निर्माण में कथित भ्रष्टाचार से संबंधित है।

सरकारी स्कूलों में क्लास रूम्स के निर्माण में कथित भ्रष्टाचार को लेकर एसीबी ने पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को समन जारी किया है। एसीबी ने आप नेता सत्येंद्र जैन को 6 जून को एसीबी दफ्तर में बुलाया गया है और मनीष सिसोदिया को 9 जून को पेश होने को कहा गया है। एसीबी ने आरोप लगाया है कि इस परियोजना में दिल्ली भर में लगभग 12,748 कक्षाओं और स्कूल भवनों का निर्माण शामिल था और इसमें भ्रष्टाचार का पता चला है।

आरोप लगाया है कि यह घोटाला लगभग 2,000 करोड़ रुपये का है और इसमें अत्यधिक बढ़ी हुई दरों पर ठेके दिए गए थे, जिसमें सरकारी स्कूलों में कथित तौर पर प्रत्येक कक्षा का निर्माण 24.86 लाख रुपये में किया गया था, जो सामान्य लागत से लगभग पांच गुना अधिक है। यह भी आरोप लगाया गया है कि परियोजना 34 ठेकेदारों को दी गई थी, और उनमें से अधिकांश AAP से जुड़े थे।

एसीबी ने आरोप लगाया है कि निर्माण में अर्ध-स्थायी संरचनाएं (एसपीएस) शामिल थीं, जिनकी अपेक्षित आयु 30 वर्ष थी, फिर भी लागत प्रबलित सीमेंट कंक्रीट (आरसीसी) संरचनाओं के बराबर थी, जो आमतौर पर 75 वर्ष तक चलती हैं। एसीबी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि नई निविदाएं लाए बिना ही परियोजना की लागत 326 करोड़ रुपये बढ़ा दी गई।

बता दें कि एसीबी ने 30 अप्रैल को आम आदमी पार्टी के इन दोनों नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। यह एफआईआर 12,748 क्लासरूम या सेमी-परमानेंट स्ट्रक्चर बनाने में कथित भ्रष्टाचार से जुड़ी है। सिसोदिया के पास केजरीवाल सरकार में वित्त और शिक्षा दोनों विभाग थे। तो वहीं, सत्येंद्र जैन के पास स्वास्थ्य, उद्योग, बिजली, गृह, शहरी विकास और पीडब्ल्यूडी जैसे विभाग थे। एफआईआर दर्ज होने के बाद आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर आरोप लगाया था और कहा था कि ये भाजपा की राजनीतिक चाल है।

एंटी करप्शन ब्यूरो ने स्कूलों में क्लास रूम्म के निर्माण में हुए भ्रष्टाचार के इस मामले में जांच शुरू कर दी है। बता दें कि इससे पहले मनीष सिसोदिया को दिल्ली में कथित तौर पर शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार किया गया था। वहीं, सत्येंद्र जैन को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल दोनों जेल से बाहर हैं, लेकिन फिर से आम आदमी पार्टी के इन दोनों बड़े नेताओं की टेंशन बढ़ने वाली है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!