जनसंपर्कटॉप न्यूज़पर्यटनभोपालमध्य प्रदेशमप्र सरकारराजनीतिराज्य

दमोह बनेगा मध्यप्रदेश का नया फिल्म टूरिज्म हब, बुंदेलखंड फिल्म फेस्टिवल एवं फिल्म पर्यटन समागम

भोपाल: 7 जनवरी 2025

विजनरी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कुशल नेतृत्व एवं संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी के सतत प्रयासों से मध्यप्रदेश आज फिल्म पर्यटन के क्षेत्र में निरंतर नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। इसी दूरदर्शी सोच को साकार रूप देते हुए संस्कृति एवं पर्यटन विभाग मध्यप्रदेश तथा जिला प्रशासन दमोह के संयुक्त तत्वावधान में 7 से 11 जनवरी 2026 तक बुंदेलखंड फिल्म फेस्टिवल एवं फिल्म पर्यटन समागम का भव्य आयोजन किया जा रहा है।

इस पांच दिवसीय महोत्सव में भारतीय सिनेमा के वरिष्ठ अभिनेता श्री रघुवीर यादव, श्री मुकेश तिवारी, इस्तियाक खान एवं श्री गोविंद नामदेव बतौर मुख्य अतिथि सहभागिता करेंगे। यह आयोजन फिल्मों के माध्यम से संस्कृति, सृजन और संवाद को सशक्त बनाने तथा बुंदेली भाषा के गौरव एवं प्रादेशिक पहचान को राष्ट्रीय मंच पर प्रतिष्ठित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

*फिल्म निर्माण से लेकर मार्केटिंग तक विस्तृत सत्र*

7 से 9 जनवरी तक बॉलीवुड के प्रतिष्ठित अतिथियों द्वारा फिल्म निर्माण, निर्देशन, अभिनय, पटकथा लेखन एवं सिनेमा जगत में उपलब्ध अवसरों पर व्याख्यान और संवाद सत्र आयोजित होंगे। वहीं 10 एवं 11 जनवरी को कला मित्रों के लिए विशेष कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें फिल्म निर्माण एवं मार्केटिंग जैसे व्यावहारिक विषयों पर गहन प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

*सर्वसाधारण के लिए सांस्कृतिक उत्सव*

10 जनवरी को शाम 3 बजे से सर्वसाधारण हेतु निःशुल्क प्रवेश प्रदर्शनी अवलोकन, बुंदेली सिनेमा प्रदर्शन एवं शाम 6 बजे से रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी। वहीं, 11 जनवरी को दोपहर 12 बजे से पुनः निःशुल्क प्रवेश प्रदर्शनी, बुंदेली फिल्मों का प्रदर्शन और उसके बाद अवार्ड सेरेमनी एवं समापन समारोह का आयोजन होगा।

*मंत्री श्री लोधी ने कहा दमोह बनेगा फिल्म टूरिज्म का नया केंद्र*

मंत्री श्री लोधी ने कहा कि इस महोत्सव का प्रमुख उद्देश्य दमोह एवं बुंदेलखंड अंचल को फिल्म निर्माण हेतु उपयुक्त लोकेशन के रूप में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय फिल्मकारों के समक्ष प्रस्तुत करना है। इसके अंतर्गत लाइन प्रोड्यूसर्स को स्थानीय फिल्म सुविधाओं, शूटिंग परमिशन प्रक्रिया, लॉजिस्टिक सपोर्ट, स्थानीय कलाकारों की उपलब्धता तथा अन्य आवश्यक संसाधनों से परिचित कराया जाएगा।

साथ ही बुंदेली लोक कला, संगीत, नृत्य, भोजन एवं परंपराओं को फिल्म पर्यटन से जोड़कर सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण एवं संवर्धन को नया आयाम मिलेगा। यह आयोजन स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर, फिल्म यूनिट्स हेतु स्थानीय मानव संसाधन विकास, राज्य पर्यटन नीति को मजबूती तथा दमोह को फिल्म टूरिज्म डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करने की दिशा में मील का पत्थर सिद्ध होगा।

*भविष्य की मजबूत नींव*

बुंदेली भाषा एवं संस्कृति को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर वैश्विक पहचान दिलाने, बुंदेलखंड फिल्म कॉरिडोर की आधारशिला रखने तथा भविष्य में वार्षिक “बुंदेलखंड फिल्म फेस्टिवल” की परंपरा विकसित करने की दिशा में यह आयोजन ऐतिहासिक पहल सिद्ध होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!