टॉप न्यूज़भाजपाभोपालमध्य प्रदेशमप्र सरकारराजनीतिराज्य

भाजपा, कांग्रेस नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों में विवादित बयानों को लेकर मची होड़!!! कौन समाज को कितना बांट सकता है……!!!

ब्राह्मणों को सत्ता से दूर रहना चाहिए!!! भाजपा छिंदवाड़ा जिला अध्यक्ष के विवादित बोल

भोपाल: 19 जनवरी 2026

जिले की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। पाल समाज के एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष शेषराव यादव का दिया गया बयान अब बड़े विवाद का कारण बन गया है। उनके इस बयान से ब्राह्मण समाज सहित कई सामाजिक वर्गों में नाराजगी देखी जा रही है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शेषराव यादव ने कहा, “छोटे-छोटे समाज के लोग हमारे ऊपर आकर बैठ जाते हैं।” इसके बाद उन्होंने पंडित समाज को लेकर टिप्पणी करते हुए कहा कि उनका काम पूजा-पाठ और ज्ञान देना है, जबकि सत्ता चलाने का अधिकार दूसरों का होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि पंडित समाज पूजा भी करना चाहता है, ज्ञान भी देना चाहता है और सत्ता भी अपने हाथ में रखना चाहता है।

यह बयान सांसद विवेक ‘बंटी’ साहू की मौजूदगी में दिया गया, जिससे मामला और अधिक संवेदनशील हो गया। जैसे ही इस भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, ब्राह्मण समाज में तीव्र आक्रोश फैल गया। समाज के लोगों ने इसे अपमानजनक और समाज को बांटने वाला बयान बताया है। ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियों का कहना है कि इस तरह की भाषा न केवल एक वर्ग विशेष को ठेस पहुंचाती है, बल्कि सामाजिक सौहार्द को भी नुकसान पहुंचाती है। कई सामाजिक संगठनों ने भाजपा जिला अध्यक्ष से सार्वजनिक माफी की मांग की है।

पहले भी विवादों में रह चुके हैं शेषराव यादव

यह पहला मौका नहीं है जब शेषराव यादव अपने बयानों को लेकर विवादों में आए हों। इससे पहले भी वे ‘भैया में भैया’ नारे को लेकर दिए गए बयान के कारण चर्चा में आ चुके हैं, जिस पर उन्हें भोपाल में प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश महामंत्री द्वारा फटकार भी लगाई गई थी।

भाजपा के लिए बढ़ी मुश्किलें

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि चुनावी माहौल में इस तरह के बयान भाजपा के लिए नुकसानदायक साबित हो सकते हैं। अब सबकी नजर इस बात पर टिकी है कि पार्टी नेतृत्व इस पूरे मामले पर क्या रुख अपनाता है और जिला अध्यक्ष की ओर से कोई स्पष्टीकरण या माफी आती है या नहीं। फिलहाल, शेषराव यादव की ओर से इस बयान को लेकर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन बढ़ते विरोध के बीच यह मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!