जनसंपर्कटॉप न्यूज़भोपालमध्य प्रदेशमप्र पुलिसराज्य

मध्यप्रदेश पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही से अपराधी पस्त

*इंदौर, वि‍दिशा, टीकमगढ, सीहोर और भोपाल में पुलिस ने ठगी व चोरी के मामलों का किया पर्दाफाश*

भोपाल, 27 नवंबर 2025

मध्यप्रदेश पुलिस ने त्वरित, सटीक और प्रभावी कार्रवाई करते हुए प्रदेश में हुए ठगी और चोरी के कई मामलों का सफलतापूर्वक पर्दाफाश किया है। पुलिस की सतर्कता, तकनीकी विश्लेषण, सतत मॉनिटरिंग तथा समन्वित टीम वर्क के परिणामस्वरूप पुलिस ने 1 करोड़ 22 लाख रूपए से अधिक का मश्रुका जब्‍त कर इन मामलों में शामिल आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया गया।
*इंदौर- नकली सोने के टुकड़े देकर 60 लाख रूपए की ठगी, चार आरोपी गिरफ्तार*
इंदौर के थाना भंवरकुआं क्षेत्र में फरियादी से व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से 5 रानी हार के नाम पर नकली सोने के टुकड़े देकर 60 लाख रुपये की ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस कमिश्नर इंदौर के निर्देश पर गठित टीम ने 70 से अधिक CCTV फुटेज, कॉल डिटेल्स और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर मुख्य आरोपी संजय सोनी, गौरव सोनी, नीरज सोनी और संतोष सामई को ऋषिकेश (उत्तराखंड) व जोधपुर (राजस्थान) से गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 443 ग्राम सोना, रानी हार, फाइन गोल्ड, चैन और अंगूठियाँ कुल लगभग 60 लाख रुपये मूल्य का मशरूका बरामद किया है। आरोपियों ने कुछ सोना पिघलाकर नए आभूषण बनाने व शेष सोना जोधपुर में छिपाने की बात स्वीकार की है।
*विदिशा में बालाजी मंदिर एवं घर में हुई चोरी का खुलासा—अंतर्राज्यीय गिरोह गिरफ्तार*
जिले के बालाजी मंदिर किला क्षेत्र में हुई सोने-चांदी के मंगलसूत्र व चैन चोरी की घटना का खुलासा थाना कोतवाली पुलिस ने किया है। लगभग 250 CCTV फुटेज, 150 लोगों से पूछताछ और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आगरा (उत्तर प्रदेश) से संचालित गिरोह के पाँच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से नगदी, कार सहित लगभग 15 लाख रुपये मूल्य का मशरूका बरामद किया गया। यह गिरोह धार्मिक स्थलों व आयोजनों में सक्रिय रहकर राज्य बदलकर छिप जाता था।
इसके अलावा एक अन्‍य कार्रवाई में जिले के थाना सिविल लाइन क्षेत्र में SATI कॉलेज के सामने स्थित एक सूने घर में हुई बड़ी चोरी का पुलिस ने सफलतापूर्वक पर्दाफाश कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 200 से अधिक CCTV फुटेज के विश्लेषण, 160 से अधिक लोगों से पूछताछ, फिंगरप्रिंट परीक्षण एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान कर ज्वेलरी, नकदी और घटना में प्रयुक्त बाइक सहित लगभग 30 लाख 60 हजार रूपए का मशरूका बरामद किया है।
*टीकमगढ़ बागेश्वरी मंदिर चोरी— पुलिस की सतर्कता से आरोपी गिरफ्तार*
जिले के बागेश्वरी मंदिर से पीतल की मूर्तियाँ, चांदी के मुकुट-कुण्डल और पीतल की चौकी चोरी होने पर पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई ने टीम गठित की। टीम ने मुखबिर सूचना और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर मुख्य आरोपी प्रमोद उर्फ छोटू अहिरवार को जनपद बांदा (उत्तर प्रदेश) से गिरफ्तार कर 55 हजार रूपए मूल्य का चोरी गया पूरा सामान बरामद किया है।
*सीहोर- घर में हुई चोरी का खुलासा कर तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार*
जिले के थाना मंडी क्षेत्र में घर का ताला तोड़कर चोरी किए गए फ्रिज, वॉशिंग मशीन, मोटरसाइकिल व अन्य सामान की चोरी का सीहोर पुलिस ने खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लगभग 2 लाख रुपये का सामान बरामद किया है।
*भोपाल- कर्मचारी के सूने घर से हुई लाखों की चोरी का पुलिस ने किया खुलासा*
जिले के शाहजहांनाबाद क्षेत्र में कृषि विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी के सूने घर से हुई लाखों की चोरी का पुलिस ने खुलासा करते हुए पड़ोस में रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर यूसुफ सिद्दीकी और उसके साथी अब्दुल रहमान को गिरफ्तार किया। सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर दोनों आरोपियों से नकदी व जेवरात सहित लगभग 14 लाख रुपये का मशरूका बरामद किया है।
इन लगातार कार्रवाइयों ने यह स्पष्ट किया है कि मध्यप्रदेश पुलिस संगठित अपराध, चोरी, आर्थिक अपराध और अंतर्राज्यीय गिरोहों के विरुद्ध अत्यंत सतर्क, सक्षम और सक्रिय है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!