अक्टूबर से अभी तक पुलिस ने 2086 से अधिक मोबाइल उनके मालिकों को सौंपे, शहडोल पुलिस ने 260 गुम मोबाइल लौटाए

भोपाल: 08 नवंबर 2025
पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा के निर्देशन में मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा तकनीक आधारित जनसेवा को सशक्त करते हुए नागरिकों के गुम एवं चोरी हुए मोबाइल फोन की बरामदगी में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की जा रही है। सायबर सेल की प्रभावी ट्रैकिंग और सतत फॉलोअप की कार्यप्रणाली से यह सफलता प्राप्त हुई।
उल्लेखनीय है कि अक्टूबर माह से अभी तक मध्यप्रदेश पुलिस ने तकनीकी दक्षता और जनसेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का परिचय देते हुए प्रदेशभर में 2 हजार 86 से अधिक मोबाइल फोन उनके वास्तविक मालिकों को लौटाए हैं।
इसी क्रम में शहडोल पुलिस ने एक और सराहनीय पहल कर जनसेवा का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है। पुलिस अधीक्षक शहडोल के मार्गदर्शन में सभी थाना प्रभारियों एवं टीमों द्वारा नागरिकों की शिकायतों पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए कुल 260 गुमशुदा मोबाइल फोन ट्रेस कर उनके वास्तविक धारकों को लौटाए गए। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित नागरिकों को सड़क सुरक्षा की शपथ भी दिलाई गई, जिसमें सड़क दुर्घटना के दौरान पीड़ितों की यथाशीघ्र सहायता करने तथा 112 या 108 नंबर पर सूचना देने का संकल्प दिलाया गया।
इससे पूर्व बुरहानुपर पुलिस ने 76 मोबाइल फोन बरामद कर उनके वास्तविक मालिकों को लौटाए है। इस उपलब्धि में छिंदवाड़ा (201), सिंगरौली (288), विदिशा (275) और इंदौर (272) जिलों का योगदान विशेष रूप से उल्लेखनीय रहा है। इसके अतिरिक्त अन्य जिलों में भी बरामद मोबाइल उनके मालिकों को लौटाये गए है।
जनता की मदद करना और उनकी खोई हुई वस्तुओं को वापस दिलाने के अपने कर्तव्य का निर्वहन मध्यप्रदेश पुलिस लगातार कर रही है। इससे जनता और पुलिस के बीच भरोसे का रिश्ता और सशक्त बन रहा




