टॉप न्यूज़दिल्ली NCRदुनियादेशभोपालमध्य प्रदेशविदेश

खटास के साथ खत्म हुई G20 समिट, ट्रंप के बायकॉट से खफा रामफोसा ने नहीं सौंपी औपचारिक अध्यक्षता

भोपाल/विदेश ब्यूरो: 22 नवम्बर 2025

दुनिया के सबसे अमीर देशों और शीर्ष विकासशील अर्थव्यवस्थाओं के संगठन जी20 की बैठक रविवार को अभूतपूर्व तनातनी के बीच समाप्त हो गई. जी20 के अगले अध्यक्ष अमेरिका के बहिष्कार की वजह से मौजूदा अध्यक्ष और दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने खुद ही रस्म निभाई और गेवल बजाया. रामफोसा ने अपने समापन भाषण में भारत की भी जमकर तारीफ की.

रामफोसा ने समापन भाषण में भारत की तारीफ की

दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति रामफोसा ने कहा कि दो दिवसीय विचार-विमर्श के बाद जी20 शिखर सम्मेलन संपन्न हो गया, जिसकी नींव भारत, ब्राजील और इंडोनेशिया ने रखी थी. उन्होंने कहा कि हमने इंडोनेशिया, भारत और ब्राजील के कार्यों से बहुत कुछ सीखा. कई मायनों में यहां जो कुछ घटित हुआ है, वह ग्लोबल साउथ के इन तीन देशों द्वारा रखी गई बुनियाद पर आधारित है.

G20 की अहमियत दिखाता है घोषणापत्रः राष्ट्रपति

दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति ने कहा कि जी20 दक्षिण अफ्रीका का घोषणापत्र महज शब्दों से कहीं बढ़कर है. यह ठोस कार्रवाई के लिये प्रतिबद्धता है जिससे दुनिया के हर हिस्से में लोगों का जीवन बेहतर होगा. इस समिट के दौरान घोषणा-पत्र पर साझा सहमति दिखाती है कि जी20 एक ऐसे मंच के रूप में कितना अहम है, जो न सिर्फ नेताओं के साझा मुद्दों पर बल्कि विश्व की जनता की साझा चिंताओं पर भी संयुक्त कार्रवाई को संभव बना सकता है।

मुश्किल वक्त में भी एकजुट होने का संदेश

राष्ट्रपति ने कहा कि इससे भी बढ़कर यह हमारे बहुपक्षीय सहयोग के प्रति नए सिरे से लिये गए संकल्प और इस बात को स्थापित करता है कि हमारे साझा लक्ष्य, हमारे मतभेदों से कहीं अधिक महत्वपूर्ण हैं. उन्होंने कहा कि हम इस साल महत्वपूर्ण चुनौतियों के बीच मिले और साबित किया कि बड़ी कठिनाइयों के समय में भी बेहतर दुनिया के प्रयास के लिए हम एकजुट हो सकते हैं. उन्होंने दोहराया कि 21वीं सदी में समृद्धि का सबसे बड़ा अवसर अफ्रीका में निहित है।

पहली बार बिना अध्यक्षता सौंपे खत्म हुई समिट

बता दें कि इस जी20 समिट में न तो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आए और न ही उन्होंने अपने किसी अधिकारी को भेजा. यह जी20 के इतिहास में पहली बार है कि अगले अध्यक्ष की गैरमौजूदगी में समिट खत्म हुई है. ट्रंप ने दक्षिण अफ्रीका पर अपने यहां रहने वाले गोरे अल्पसंख्यकों पर हिंसक अत्याचार का आरोप लगाते हुए समिट का बायकॉट किया था. इसे लेकर काफी समय से तनातनी चल रही थी. 2008 में गठन के बाद से पहला मौका है, जब अमेरिका, रूस और चीन तीनों के नेता जी20 समिट में शामिल नहीं हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!