जनसंपर्कभोपालमध्य प्रदेशराज्यस्वास्थ्य

एम्स भोपाल में शासी एवं संस्थान निकाय की बैठक, मरीज सेवाओं के समग्र सुधार की भविष्य रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा

भोपाल: 27 नवंबर, 2025

एम्स भोपाल में 27 नवंबर 2025 को संस्थान की शासी निकाय (गवर्निंग बॉडी) और संस्थान निकाय (इंस्टिट्यूट बॉडी) की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें संस्थान की भविष्य की दिशा और विशेष रूप से मरीजों की सेवाओं को और बेहतर बनाने पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में बताया गया कि एम्स भोपाल लगातार मरीजों को मिलने वाली सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार लाने और अस्पताल प्रबंधन को अधिक सुव्यवस्थित बनाने की दिशा में उल्लेखनीय प्रयास कर रहा है। चर्चा में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सहमति व्यक्त की गई, जिनमें अस्पताल में मरीजों के प्रतीक्षा समय को कम करना, आवश्यक दवाओं की निर्बाध उपलब्धता बनाए रखना, सुविधाओं का विस्तार करना और अस्पताल प्रबंधन प्रणाली को आधुनिक तकनीकों के माध्यम से अधिक दक्ष बनाना शामिल है। इस अवसर पर एम्स भोपाल के त्रैमासिक न्यूज़लेटर “चितरावन” का अनावरण भी किया गया, जिसमें संस्थान की गतिविधियों, उपलब्धियों और प्रमुख पहलों का संकलन प्रस्तुत किया गया है।

बैठक के दौरान संस्थान की दीर्घकालिक रणनीति पर भी विचार-विमर्श किया गया। एम्स भोपाल का लक्ष्य न केवल नए एम्स संस्थानों में अग्रणी स्थान प्राप्त करना है, बल्कि उत्कृष्टता के ऐसे मानक स्थापित करना है जो सामान्य नागरिकों को सहज, त्वरित और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में सहायक हों। इसके अलावा यह भी रेखांकित किया गया कि संस्थान के विभिन्न विभागों के बीच समन्वय को और मजबूत किया जाएगा तथा आधुनिक तकनीकी समाधानों का उपयोग बढ़ाकर मरीजों के संपूर्ण अस्पताल अनुभव को बेहतर बनाया जाएगा।

बैठक का नेतृत्व प्रो. (डॉ.) अशोक कुमार महापात्रा (अध्यक्ष) और प्रो. (डॉ.) माधवानन्द कर (कार्यपालक निदेशक एवं सीईओ) ने किया। बैठक में संस्थान की शासी व संस्थान निकाय के प्रतिष्ठित सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें शामिल थे— भरत सिंह कुशवाहा (सांसद, लोकसभा), आलोक शर्मा (सांसद, लोकसभा), विवेक के. तन्खा (सांसद, राज्यसभा), डॉ. लवनीश कृष्णा (अतिरिक्त महानिदेशक, स्वास्थ्य सेवाएं), एच. अब्बास (अतिरिक्त सचिव एवं वित्तीय सलाहकार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय), श्री तरुण राठी (स्वास्थ्य आयुक्त), डॉ. अशोक खंडेलवाल (कुलपति, मध्य प्रदेश मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी, जबलपुर), डॉ. सुहास एस. जोशी (निदेशक, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, इंदौर), डॉ. विवेक मलिक (प्रोफेसर, एनाटॉमी विभाग, पीजीआईएमएस, रोहतक), डॉ. शिव शंकर शर्मा (प्रोफेसर, जनरल मेडिसिन विभाग, महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज, इंदौर। इसके साथ ही, विशेष आमंत्रित सदस्यों के रूप में, संदेश कुमार जैन (उप निदेशक, प्रशासन), प्रो. (डॉ.) रजनीश जोशी (डीन, अकादमिक) , प्रो. (डॉ.) विकास गुप्ता (चिकित्सा अधीक्षक), मोहम्मद नूर आलम अंसारी (वरिष्ठ लेखा अधिकारी) भी बैठक में सम्मिलित हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!