
भोपाल/कोटा: 02 अक्टूबर 2025
महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर पश्चिम मध्य रेलवे, कोटा मंडल में स्वच्छता पखवाड़ा 2025 का समापन समारोह आज मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिल कालरा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्टेशनों, कार्यालयों एवं इकाइयों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन कोटा जंक्शन के सामान्य बुकिंग कार्यालय परिसर में किया गया, जिसमें अधिकारियों, कर्मचारियों और बड़ी संख्या में रेलकर्मी उपस्थित रहे।
मंडल रेल प्रबंधक अनिल कालरा ने अपने संबोधन में कहा कि स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि जीवनशैली का हिस्सा होना चाहिए। उन्होंने कर्मचारियों और नागरिकों से आह्वान किया कि सभी मिलकर रेल परिसरों को स्वच्छ और सुंदर बनाने में योगदान दें।
इस अवसर पर स्वच्छता ही सेवा 2025 पुरस्कार विभिन्न श्रेणियों में प्रदान किए गए। जिनमें प्रमुख हैं––
• सर्वश्रेष्ठ स्वच्छ स्टेशन : झालावाड़ सिटी
• सर्वश्रेष्ठ स्वच्छ डिपो : तुगलकाबाद
• सर्वश्रेष्ठ स्वच्छ कॉलोनी : गंगापुर सिटी
• सर्वश्रेष्ठ स्वच्छ स्वास्थ्य इकाई : बूंदी
• सर्वश्रेष्ठ स्वच्छ कार्यालय : वाणिज्य कार्यालय
• सर्वश्रेष्ठ रीसायकल मॉडल : आईओएच डिपो, कोटा
• सर्वश्रेष्ठ स्वच्छ रनिंग रूम : गंगापुर सिटी
इसके अतिरिक्त व्यक्तिगत स्तर पर भी स्वच्छता अभियानों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 50 कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न प्रदान किए गए।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ जैन ने बताया कि इस वर्ष स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान मंडल में व्यापक जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें प्रभात फेरी, नुक्कड़ नाटक, चित्रकला प्रतियोगिता, शपथ समारोह और सफाई अभियान शामिल रहे। उनका उद्देश्य यात्रियों और कर्मचारियों में स्वच्छता के प्रति जिम्मेदारी की भावना उत्पन्न करना रहा।