हाई-प्रोफाइल जुआ गैंग में भाजपा के नेता शामिल, सभी पुलिस हिरासत में
भोपाल: 25 अक्टूबर 2025
छतरपुर जिले में हाई-प्रोफाइल जुआ गैंग पर पुलिस की कार्रवाई ने भारतीय जनता पार्टी के शासन की असलियत को पूरे प्रदेश के सामने ला दिया है। जिस जुआ फड़ से कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें भाजपा के मंडल अध्यक्ष सहित कई प्रभावशाली नेता और उनके करीबियों के शामिल होने की पुष्टि हो चुकी है। यह इस बात का प्रमाण है कि भाजपा के शासनकाल में अपराध और अवैध व्यवसाय सत्ता के संरक्षण में संचालित हो रहे हैं।
मैं डॉ मनोज यादव लंबे समय से कहता आ रहा हूं कि मध्यप्रदेश, विशेषकर बुंदेलखंड, भाजपा सरकार की नाकामी और भ्रष्ट तंत्र का सबसे बड़ा शिकार है। यहाँ नशा, अवैध शराब, जुआ, सट्टा, माफियावाद और गुंडाराज चरम पर है। युवा वर्ग का भविष्य बर्बाद हो रहा है और प्रशासन भाजपा नेताओं के इशारे पर अपराधियों को सुरक्षा कवच प्रदान कर रहा है।
पुलिस द्वारा जब्त की गई राशि को मात्र ₹50 लाख बताया जाना संदेह पैदा करता है। यह स्पष्ट है कि वास्तविक राशि कई करोड़ रुपये से अधिक की होगी, जिसे बचाने की कोशिश हो रही है। मैं मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री मोहन यादव से सीधे पूछना चाहता हूं कि क्या यही उनका सुशासन मॉडल है जहाँ अपराधी सत्ता की ढाल लेकर जनता को लूटते रहें और प्रशासन आँख मूँदकर बैठा रहे।
इस घटना ने प्रदेश में व्याप्त शासन की विफलता, प्रशासन की निर्बलता और कानून व्यवस्था की गिरती स्थिति को उजागर कर दिया है। मैं मांग करता हूं कि इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच हो, सभी दोषियों पर कठोरतम धाराएं लगाई जाएं और लेनदेन या राजनीतिक दबाव का कोई भी प्रयास बर्दाश्त न किया जाए। यदि ऐसे अपराधियों पर सख्त कार्रवाई नहीं होगी, तो प्रदेश का युवा अपराधों की आग में झोंक दिया जाएगा।
मैं इस छापेमारी में शामिल पुलिस टीम को बधाई देता हूं। ऐसे बहादुर अधिकारियों को सुरक्षा और समर्थन मिलना चाहिए ताकि अपराधी किसी भी राजनीतिक संरक्षण के भरोसे न रह सकें।
मध्यप्रदेश अब भाजपा के शासन में अपराधों का केंद्र बन चुका है। यह जंगलराज है, लोकतंत्र और कानून के सम्मान को ठेस पहुँचाने वाला शासन है। समय आ गया है कि प्रदेश की जनता इस कुशासन के विरुद्ध खड़ी हो और एक सशक्त, ईमानदार तथा जनहितैषी विकल्प का चयन करे।




