भोपालमध्य प्रदेशमप्र पुलिसराज्यलोकल न्यूज़

भोपाल में पुलिस वालो ने पुलिस वालों का काटा चालान, यहां वहां की गुहार लगाई पर कुछ काम ना आई, वसूले गए चालान 

भोपाल: 7 अक्टूबर 2025

ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने पर आपने अक्सर पुलिस को आम जनता पर कार्रवाई करते देखा होगा। लेकिन नियमों को तक में रखकर नियम तोड़ने वाले पुलिसकर्मियों पर पुलिस ही कार्रवाई करे ऐसा शायद ही देखा होगा। सोमवार के दिन भोपाल शहर में लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाली पुलिस के खुद के चालान कट गए। दरअसल, डीजीपी की सख्ती के बाद हेलमेट ना पहनने वाले और नियमों की अनदेखी करने वाले पुलिसकर्मियों के चालान काटे गए। पुलिस वाले कमिश्नर ऑफिस के सामने बिना हेलमेट पहने जा रहे थे तब चालान काटे गए। इतना ही नहीं जिनकी गाड़ी पर पुलिस का टैग लगा था उनके भी चालान कटे।

ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार को पुलिस मुख्यालय और पुलिस आयुक्त कार्यालय के पास सख्त चेकिंग अभियान चलाया। इसमें यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर कई पुलिसकर्मियों पर जुर्माना लगाया। पुलिस ने बताया कि ज्यादातर पुलिसकर्मी बिना हेलमेट के बाइक चला रहे थे।

बहाने काम न आए:

शहर में हेलमेट को लेकर चलाया गया यह सख्त चेकिंग अभियान सुबह 10.15 बजे से शाम 5 बजे तक चला। इस दौरान कई पुलिसकर्मियों ने बहाने बनाए। उन्होंने चालान काटने वाले साथियों से कहा कि वे कम दूरी की यात्रा कर रहे थे या हेलमेट पहनना भूल गए थे। हालांकि उनकी कोई भी नहीं सुनी गई। चालान काटकर उनसे जुर्माना वसूला गया।

डीजीपी के सख्त आदेश के चलते एक्शन:

ट्रैफिक एडिशिनल डीसीपी बसंत कौल ने बताया कि पुलिस हेडक्वार्टर के निर्देश पर कार्रवाई की गई है। उन्होंने आगे कहा कि बढ़ते सड़क हादसों, मौतों और चोटों पर अंकुश लगाने के लिए शहरव्यापी अभियान के तहत नौ जगहों पर यह अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य वाहन चालकों के बीच हेलमेट और सीटबेल्ट के नियमों को लागू करना था।

ट्रैफिक रूल्स सबके लिए बराबर:

एडिशनल डीसीपी ने कहा कि अगर आम जनता के लिए हेलमेट जरूरी है तो पुलिस भी नियमों के पालन से अछूती नहीं है। उनका कहना है कि पुलिस पर आम जनता के साथ ही साथ उनके परिवार की भी जिम्मेदारी है। कहीं कोई अप्रिय घटना ना हो इसके लिए हेलमेट पहने और सील्ट बेल्ट लगाए जाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!