जनसंपर्कभोपालमध्य प्रदेशमप्र पुलिसराज्य

मप्र पुलिस(बड़वानी) एवं तमिलनाडु पुलिस की संयुक्त टीम ने त्रिचि में हुई डकैती का किया पर्दाफाश, लगभग 10 करोड़ रुपए का सामान जब्त

भोपाल/बड़वानी: 05 अक्टूबर 2025

पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ग्रामीण अनुराग तथा पुलिस उप महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन सिद्धार्थ बहुगुणा ने संपूर्ण जोन में चोरी, लूट एवं डकैती की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश समस्त वरिष्ठ अधिकारियों को दिए हैं। इन निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक बड़वानी जगदीश डावर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री धीरज बब्बर के मार्गदर्शन में एस डी ओ पी सेंधवा अजय वाघमारे के नेतृत्व में गठित टीम ने तमिलनाडु में डकैती की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही आरोपियों से कुल 10,0000000 (10 करोड़) रुपए का मश्रुका जब्त किया है।

दिनांक 13.09.2025 की रात्री में थाना समयपुरा में फरियादी गुणावण्या पिता सुरेश निवासी चैन्नई से कुछ आरोपियो 1.बनाराम , 2. कैलाश, 3. हनुमान, 4. मनीष, 5.सोहेल खान, 6. माँगिलाल पिता कनाराम तथा 7. विक्रम पिता रामनिवास ने मिलकर देशी पिस्टल अड़ा कर 10 किलो सोना कीमती 10 करोड़ का लूट लिया था। जिसकी सूचना बड़वानी पुलिस को प्राप्त हुई थी कि आरोपी डकैती करके बड़वानी जिले के आसपास है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए सम्पूर्ण जिले को अलर्ट किया गया था जिस पर एस डी ओ पी सेंधवा श्री अजय वाघमारे के नेतृत्व में टीम गठित कर ए बी रोड सेंधवा पर तमिलनाडु की पुलिस टीम के साथ नाकाबंदी की गई। नाकेबंदी के दौरान आर टी ओ बेरियर सेंधवा पर एक यात्री बस को चेक करने पर उसमें 02 संदेही माँगिलाल पिता कनाराम जी देवासी जाति रेबारी उम्र 22 साल निवासी पानी की टंकी के पास जैटीवास थाना बिलाडा जिला जोधपुर तथा विक्रम पिता रामनिवास जाट उम्र 19 साल निवासी घणामगरा थाना बिलाडा जिला जोधपुर पुलिस टीम को देखकर घबराने लगे तथा भागने का प्रयास करने लगे। जिससे पुलिस टीम का संदेह ओर बड़ गया उक्त दोनों व्यक्ति माँगिलाल तथा विक्रम को लेकर उनके बेग की तलाशी ली गई तो उनके काले रंग के बेग के अंदर सोने के 11 नग बिस्किट कुल वजन 2 किलो 412 ग्राम , सोने की 176 नग चूड़िया कुल वजन 3 किलो 482 ग्राम , सोने की अंगूठिया कुल वजन 646 ग्राम , सोने के ब्रेसलेट (हार) कुल वजन 853 ग्राम, सोने के जेवरात कुल वजन 781 ग्राम, सोने के गले के हार जेवरात कुल वजन 1 किलो 258 ग्राम कुल जप्त शुदा सोने का वजन 9 किलो 432 ग्राम, नगदी 3,05500 (3 लाख 5 हजार 5 सौ रुपये), एक नग देशी पिस्टल तथा 02 नग कारतूस, एक मोबाइल कीमती 20000 का मिला। जिसके संबंध में पूछताछ करने पर उन्होंने अपने साथीयो के साथ मिल कर थाना समयपुरा जिला त्रिची, तमिलनाडु राज्य में लूट कर प्राप्त करना बताया। घटना की पुष्टि होने परई तमिलनाडु पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से उक्त 10 करोड़ रुपये का मसरूका जप्त किया। उक्त कार्यवाही में सेंधवा अनुभाग की टीम का सराहनीय योगदान रहा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!