जनसंपर्कभोपालमध्य प्रदेशलोकल न्यूज़स्वास्थ्य

गाँधी चिकित्सा महाविद्यालय में मनाया गया विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस

भोपाल: 10 अक्टूबर 2025

गाँधी चिकित्सा महाविद्यालय में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य पर मानसिक रोग विभाग एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भोपाल द्वारा जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुनीत अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि जिला विधिक अधिकारी बी एम सिंह एवं गेस्ट ऑफ़ ऑनर अधिष्ठाता गाँधी चिकित्सा महाविद्यालय डॉ कविता एन सिंह एवं विभागाध्यक्ष, मनोचिकित्सा विभाग डॉ जे पी अग्रवाल ने संभोधित किया। कार्यक्रम में गाँधी चिकित्सा महाविद्यालय के वरिष्ठ चिकित्सा शिक्षक, मेडिकल एवं नर्सिंग छात्र, विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्यों, मरीजों एवं उनके परिजनों ने भाग लिया ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि न्यायाधीश सुनीत अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को समझाया, साथ ही उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य अधिनियम के प्रावधानों की जानकारी दी । उन्होंने जानकारी दी कि मानसिक रोगियों के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुफ्त कानूनी सलाह उपलब्ध करवाता है। कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ ऑनर, गाँधी चिकित्सा महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ कविता एन सिंह ने अपने उद्बोधन में मानसिक स्वास्थ्य का महत्व समझाते हुए सभी को धर्म एवं आध्यात्म के माध्यम से प्रसन्न रहने का संदेश दिया । उन्होंने कहा कि अगर हम प्रत्येक दिन सुबह एवं रात में सोने से पहले ईश्वर के प्रति धन्यवाद प्रकट करेंगे तो ये हमें मानसिक रूप से स्वस्थ रखने में मदद करेगा। कार्यक्रम में मानसिक रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ जे पी अग्रवाल ने विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के इतिहास एवं महत्व के बारे में जानकारी दी । उन्होंने बताया कि प्रदेश में १३.९% आबादी मानसिक रोग से ग्रस्त है, पर जागरूकता के अभाव में ट्रीटमेंट गैप ९०% से भी अधिक है। उन्होंने जोर दिया कि मानसिक रोग उपरी हवा या भूत प्रेत कि वजह से नहीं होते साथ ही उन्होंने मानसिक रोगों से बचाव एवं उपचार के तरीके बताये। सह-प्राध्यापक डॉ रूचि सोनी ने अपने उद्बोधन में गंभीर एवं सामान्य मानसिक रोगों की जानकारी दी । विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ समीक्षा साहू ने बच्चों से संबंधित मानसिक रोगों के लक्षण बताये एवं डिजिटल एडिक्शन के बढ़ते खतरे से सावधान किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!