जंप मप्र पत्रकार संगठन के सुरेन्द्र मिश्रा जिलाध्यक्ष और रवींद्र वैष्णव भोपाल जिला महासचिव बने

भोपाल: 17 अक्टूबर 2025
राजधानी के वरिष्ठ पत्रकार, जनकल्याण मेल के संपादक पंडित सुरेन्द्र मिश्रा और रवींद्र वैष्णव (संपादक TimesNow24x7 web channel) को भोपाल जिला महासचिव के पद पर नियुक्त किया गया। दोनों की नियुक्ति बीएसपीएस के राष्ट्रीय महासचिव डॉ नवीन आनंद जोशी, राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ कमल आलोक प्रसाद, प्रांतीय महासचिव पंडित महेंद्र शर्मा, प्रांतीय संगठन सचिव राहुल सक्सेना की अनुशंसा पर जर्नलिस्ट्स यूनियन ऑफ़ मध्यप्रदेश (जंप) के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ अरुण सक्सेना ने राजधानी भोपाल का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है।
पंडित सुरेंद्र मिश्रा को जिलाध्यक्ष और रवींद्र वैष्णव को जिला महासचिव बनाये जाने पर पंडित संजय मिश्रा धार, श्याम निगम, राजीव गौर, सोमनाथ तिवारी मांडू, संजय बैचेन शिवपुरी, राव भूपेंद्र सिंह, हर्ष नायक, अमजद ख़ान, लक्ष्मण सिंह, सुरेंद्र राजपूत, भूपेन्द्र मिस्त्री, अंसार ख़ान, निलेश चौहान, देवेश चित्रांशी, डॉली शाक्या, शालू अनंता, प्रशांत कटियार, शुभम जैन, देवेंद्र धाकड़ सहित समस्त पत्रकारों में बधाइयाँ प्रेषित की।
इसके अलावा कई अन्य पत्रकारों अजय भटनागर (स्टेट ब्यूरो भारत एक्सप्रेस नेशनल न्यूज चैनल), श्री उमाकांत व्यास ( संपादक संवाद समाचार), श्री आशीष पाराशर (स्टेट हेड ईएमएस न्यूज), पंकज अग्निहोत्री ( भोपाल ब्यूरो ACN न्यूज), रौनक अली (एमपी हेड दैनिक भास्कर), मदन श्रीवास्तव, अभय खैर, जीवन यादव, गजेंद्र सोनी, शिवबरन पटेल, अजय पाठक, निर्मल विश्वकर्मा ने जंप के राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारीयों को भी अपनी शुभकामनाएं, बधाई दी है।