कोलार में बड़ा हादसा, डिवाइडर पर चढ़कर उछली कार दूसरी कार से टकराई, 1 छात्र की मौत

भोपाल: 17 अक्टूबर 2025
कोलार रोड पर गेहूंखेड़ा के पास शुक्रवार सुबह एक कार हादसे में 11वीं के छात्र की मौत हो गई। छात्र अपने स्कूल के दोस्तों के साथ सर्वधर्म से कजलीखेड़ा की ओर कार से जा रहा था। कार उसका नाबालिग दोस्त चला रहा था। गेहूंखेड़ा के पास पहुंचते ही अंधाधुंध रफ्तार में कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़कर उछल गई और सड़क की दूसरी तरफ पहुंची। उधर सामने से आ रही एक कार को टक्कर मारी और फिर तीन बार पलटकर गिर गई। कार में कुल छह लोग सवार थे, वे सभी दिल्ली पब्लिक स्कूल में 11वीं के छात्र हैं।
हादसे में पीछे की सीट पर बैठे 16 वर्षीय आदित्यवीर चौधरी की मौके पर मौत हो गई। वहीं कार चालक निर्वाण पांडे और साहिल अब्दुल्ला, युवराज रघुवंशी, श्रेयांश और विश्वरूद घायल हैं। युवराज के पैर में टिन घुसकर आरपार हो गया था। सूचना पर पहुंची कोलार पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को कार से निकाला और अस्पताला पहुंचाया। उधर टक्कर लगने वाली कार सवार को भी चोट लगी है, जेके अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। यह पूरा हादसा घटनास्थल के पास दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुआ है।