
भोपाल/मुंबई ब्यूरो: 25 अक्टूबर 2025
मशहूर एक्टर सतीश शाह इस दुनिया में नहीं रहे। अपनी कॉमिक टाइमिंग से सबको हंसाने वाले सतीश शाह ने आज यानी 25 अक्तूबर को दोपहर 2.30 बजे इस दुनिया 74 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली। डायरेक्टर अशोक पंडित ने एक वीडियो शेयर करते हुए सतीश शाह के निधन की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि अभिनेता लंबे समय से किडनी संबंधित बीमारी से जूझ रहे थे। इस खबर ने पूरी इंडस्ट्री को झकझोर कर रख दिया है। फिल्म से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक के सितारों के बीच मातम पसर गया है।
अशोक पंडित ने एक वीडियो शेयर करते हुए सतीश शाह के निधन की पुष्टि की। उन्होंने ये वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘आपको यह बताते हुए दुख और स्तब्धता हो रही है कि हमारे प्रिय मित्र और बेहतरीन अभिनेता सतीश शाह का कुछ घंटे पहले किडनी फेल होने के कारण निधन हो गया। उन्हें हिंदुजा अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। हमारे उद्योग जगत के लिए एक बहुत बड़ी क्षति। ॐ शांति।’




