Uncategorized

गृह मंत्री अमित शाह अब जीमेल (Gmail) से ‘मेड इन इंडिया’ जोहो मेल (ZOHO Mail) पर, दिया स्वदेशी का संदेश

भोपाल/नई दिल्ली: 8 अक्टूबर 2025

भारत के गृह मंत्री अमित शाह, पीएम मोदी सरकार के पहले मंत्री बने जिन्होंने ‘मेड इन इंडिया’ Zoho कंपनी के Zoho Mail, जो कि Gmail और Microsoft Outlook का भारतीय प्रतिद्वंद्वी माना जा रहा है, पर अपना अकाउंट बनाया और सभी से से इसे साझा भी किया। उन्होंने अपने x अकाउंट पर इसकी जानकारी साझा की। Zoho मेल अब भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच लोकप्रियता हासिल कर रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि अमित शाह के इस कदम के बाद दूसरे सरकारी विभाग भी इसी दिशा में कदम उठा सकते हैं।

Oplus_16908288

Zoho के चैट ऐप Arattai को भी काफी लोकप्रियता मिल रही है, खासकर तब से जब प्रधानमंत्री मोदी ने ‘स्वदेशी टेक’ को लेकर जोर दिया है और भारतीय ऐप्स को बढ़ावा देने की बात की है।

Zoho के फाउंडर श्रीधर वेम्बू हाल ही में अपनी कंपनी के प्लेटफॉर्म्स जैसे Arattai और दूसरी Zoho सर्विसेज को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Arattai चैट्स में फिलहाल एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन नहीं है, लेकिन वीडियो और वॉयस कॉल्स में ये फीचर मौजूद है, जो Android और iOS दोनों डिवाइसेज पर उपलब्ध है।

जानिए Zoho Mail के बारे में

Zoho Mail, Zoho कंपनी का ईमेल क्लाइंट है, जो मार्केट में Google के Gmail और Microsoft Outlook का सीधा मुकाबला करता है। ये एक ऐड-फ्री ईमेल प्लेटफॉर्म है, जो पर्सनल यूजर्स और बिजनेस दोनों के लिए खास एंटरप्राइज फीचर्स के साथ आता है।

Zoho Mail डेटा सिक्योरिटी पर खास ध्यान देता है। इसमें एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन का सपोर्ट दिया गया है और कंपनी का दावा है कि यूजर डेटा किसी भी विज्ञापनदाता को नहीं बेचा जाता।

सारे मेल एक ही जगह: आपको एक यूनिफाइड मेलिंग एक्सपीरियंस मिलता है, जहां आपके सभी पर्सनल (निजी), बिजनेस और प्रमोशनल मेल अलग-अलग टैब्स में बांट दिए जाते हैं, ठीक वैसे ही जैसे Gmail अपने यूजर्स को देता है।

एडमिन कंट्रोल: बिजनेस के लिए ये सुविधा है कि एडमिन आसानी से सभी कर्मचारियों के अकाउंट और दूसरे यूजर्स के लिए सिस्टम कन्फिगरेशन को कंट्रोल और मैनेज कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!