एम्स के रेजिडेंट डॉक्टरों का बीच सड़क पर हाईवोल्टेज ड्रामा, नशे में पुलिसकर्मी को धमकाया

भोपाल: 29 अक्टूबर 2025
भोपाल के एम्स में रेजिडेंट पद पर पदस्थ डॉक्टरों ने मंगलवार-बुधवार की दरमियानी देर रात करीब दो बजे शराब के नशे में धुत होकर जमकर हंगामा मचाया।
एम्स के इमरजेंसी गेट के सामने एक कार की छत पर शराब की बोतल रखकर तीन डॉक्टर शराब पी रहे थे। पुलिस की गश्त करते हुए टीम जब मौके पर पहुंची और खुले में शराब पीने को लेकर पूछना चाहा तो नशे में धुत डॉक्टरों ने बदतमीजी पर उतारू हो गए। एक डॉक्टर अपने साथी को संभालने की कोशिश कर रहा था, लेकिन नशे में धुत डॉक्टर ने पुलिसकर्मी को धमकाते हुए कहा कि मैं भोपाल के दस पुलिस अधिकारियों कोजानता हूं, तुम कौन हो। डॉक्टर ने धमकी देते हुए कहा कि मैं यहां करीब 9-10 साल से पदस्थ हूं। डॉक्टरों का नशे की हालत में पुलिसकर्मी से विवाद करते समय का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। शराब की बोतल के साथ कार में स्नैक्स भी इधर-उधार पड़े हुए दिखाई दे रहे हैं।
एम्स प्रबंध ने बनाई जांच समिति, की गई सख्त कार्यवाही
पुलिस टीम को धमकाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने एम्स प्रबंधन से शिकायत की है। इसके बाद एम्स प्रबंधन हरकत में आया और जांच के लिए एक टीम गठित कर दी। सूत्रों का कहना है कि घटना की पूरी रिपोर्ट एम्स मैंनेजमेंट को भेजी गई है। एम्स प्रबंधन ने वीडियो में दिख रहे रेजिडेंट चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई की है। बताया गया कि एक जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर को तत्काल प्रभाव से सेवा विहीन कर दिया गया है जबकि दूसरे के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की गई है।
इधर बागसेवनिया थाना प्रभारी अमित सोनी ने कहा कि घटना के समय चार युवक थे। चारों युवकों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। एम्स प्रबंधन को घटना की जानकारी देकर जानकारी चाही गई है। चारों युवकों की शिनाख्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।




