एम्स भोपाल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 की शुरुआत, कर्मचारियों ने ली ईमानदारी की शपथ

भोपाल: 29 अक्टूबर 2025
एम्स भोपाल द्वारा 29 अक्टूबर 2025 को सतर्कता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसे एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक एवं सीईओ प्रो. (डॉ.) माधवानन्द कर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एम्स भोपाल के सभी संकाय सदस्यों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने शपथ ग्रहण समारोह में सक्रिय रूप से भाग लिया।
इस आयोजन का उद्देश्य सार्वजनिक सेवा में पारदर्शिता, ईमानदारी एवं जवाबदेही को बढ़ावा देना है। एम्स भोपाल में कार्यपालक निदेशक एवं सीईओ प्रो. (डॉ.) माधवानन्द कर के नेतृत्व में सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 का आयोजन 27 अक्टूबर से 2 नवम्बर 2025 तक किया जा रहा है। यह आयोजन भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर सदाचार प्रतिज्ञा समारोह का आयोजन 27 अक्टूबर 2025 को प्रातः 10:00 बजे किया गया, जो मंत्रालय द्वारा निर्धारित समयानुसार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में देशभर के सभी एम्स संस्थानों को जोड़ा गया। एम्स भोपाल के सभी संकाय सदस्य, अधिकारी एवं कर्मचारी इस प्रतिज्ञा समारोह में सक्रिय रूप से सम्मिलित हुए तथा अपने व्यावसायिक आचरण में ईमानदारी एवं पारदर्शिता बनाए रखने का संकल्प दोहराया।
एम्स भोपाल द्वारा सतर्कता जागरूकता रैली का आयोजन 29 अक्टूबर 2025 को प्रातः 09:30 बजे किया गया, जिसे एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक एवं सीईओ प्रो. (डॉ.) माधवानन्द कर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रैली में सभी विभागाध्यक्षों, संकाय सदस्यों, एएनएस, एसएनओ, नर्सिंग अधिकारी, नर्सिंग कॉलेज के संकाय एवं छात्र-छात्राओं, हाउसकीपिंग एवं स्वच्छता कर्मियों, सुरक्षा कर्मियों, रेज़िडेंट्स तथा एम्स भोपाल के समस्त कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। एम्स भोपाल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के आयोजन का उद्देश्य सार्वजनिक सेवा में ईमानदारी, जवाबदेही एवं नैतिक कार्यसंस्कृति को प्रोत्साहित करना था, जिससे संस्थान के प्रत्येक स्तर पर पारदर्शिता और निष्ठा की भावना सुदृढ़ हो सके।




