एम्स भोपाल की डॉ. प्रियंका (डीओएसकॉन) 2025 में सर्वश्रेष्ठ फ्री पेपर अवॉर्ड से सम्मानित

भोपाल: 23 अक्टूबर 2025
एम्स भोपाल चिकित्सा शिक्षा और शोध के क्षेत्र में लगातार नई उपलब्धियाँ प्राप्त कर रहा है। इसी क्रम में एम्स भोपाल के नेत्र रोग विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. प्रियंका को डीओएसकॉन 2025 (Delhi Ophthalmological Society of India) सम्मेलन के यूविया सत्र में सर्वश्रेष्ठ फ्री पेपर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। डॉ. प्रियंका के उत्कृष्ट शैक्षणिक और शोध योगदान ने नेत्र विज्ञान के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रभाव डाला है और देशभर के युवा चिकित्सकों को प्रेरित किया है। यह उपलब्धि प्रो. भावना शर्मा (नेत्र रोग विभागाध्यक्ष) के नेतृत्व में नेत्र रोग विभाग की प्रतिबद्धता और शैक्षणिक उत्कृष्टता का प्रमाण है।
एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक एवं सीईओ प्रो. (डॉ.) माधवानन्द कर ने कहा कि यह उपलब्धि एम्स भोपाल के नेत्र रोग विभाग की शैक्षणिक गुणवत्ता और शोध नवाचार को दर्शाती है उन्होंने कहा कि ऐसे पुरस्कार न केवल संस्थान के शोध कार्यों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाते हैं, बल्कि युवा चिकित्सकों को उत्कृष्टता की दिशा में निरंतर प्रेरित भी करते हैं।




