एम्स भोपाल का शरीर क्रिया विज्ञान विभाग प्रतिष्ठित “क्लिनिकल फिजियोलॉजी एक्सीलेंस सर्विस अवार्ड – 2025 से सम्मानित

भोपाल: 13 अक्टूबर 2025
एम्स भोपाल के शरीर क्रिया विज्ञान विभाग को प्रतिष्ठित “क्लिनिकल फिजियोलॉजी एक्सीलेंस सर्विस अवार्ड – 2025” से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान एसोसिएशन ऑफ क्लिनिकल फिजियोलॉजिस्ट्स एंड फार्माकोलॉजिस्ट्स (APPI) ऑफ इंडिया द्वारा प्रदान किया गया। विभागाध्यक्ष डॉ. संतोष वाकोडे ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह उपलब्धि विभाग के प्रत्येक सदस्य की मेहनत, समर्पण और उत्कृष्टता के प्रति निरंतर प्रतिबद्धता का प्रमाण है। शरीर क्रिया विज्ञान विभाग की ओर से हम एम्स प्रबंधन एवं सभी सहयोगियों का हार्दिक धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने शरीर क्रिया विज्ञान विभाग में किए जा रहे क्लिनिकल सेवा कार्यों के प्रति सहयोग और समर्थन दिया।
इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) माधवानन्द कर ने कहा कि यह सम्मान विभाग के निरंतर प्रयासों का परिणाम है, जो क्लिनिकल फिजियोलॉजी सेवाओं में सुधार, रोगी देखभाल में गुणवत्ता वृद्धि और चिकित्सा विज्ञान में नवाचार के माध्यम से महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।




