विश्व हृदय दिवस पर भोपाल जीपीओ में विशेष विरूपण मोहर का विमोचन, एम्स भोपाल के डॉ. विक्रम वट्टी ने दिया हृदय स्वास्थ्य पर व्याख्यान

भोपाल: 01 अक्टूबर 2025
सार: विश्व हृदय दिवस (29 सितंबर) पर भोपाल जीपीओ के फिलाटली ब्यूरो द्वारा विशेष विरूपण मोहर जारी की गई।
इस कार्यक्रम में एम्स भोपाल के हृदय सर्जन डॉ. विक्रम वट्टी मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित हुए।
डॉ. विक्रम वट्टी ने समारोह में हृदय रोगों से बचाव और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने पर विशेष व्याख्यान दिया।
विरूपण मोहर किसी विशेष अवसर, आयोजन या विषय की स्मृति में डाक लिफाफों/पत्रों पर लगाई जाने वाली विशेष मोहर होती है।
आयोजन में डाक विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, एम्स भोपाल के विशेषज्ञ चिकित्सक और फिलाटलिस्ट शामिल हुए।
यह पहल डाक विभाग की परंपरा और संग्रहणीय डाक सामग्री की महत्ता के साथ-साथ नागरिकों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और हृदय रोगों से बचाव के प्रति प्रेरित करती है।
विस्तार: विश्व हृदय दिवस (29 सितंबर) के अवसर पर भोपाल जीपीओ के फिलाटली ब्यूरो द्वारा विशेष विरूपण मोहर का विमोचन किया गया। इस अवसर पर एम्स भोपाल के हृदय सर्जन डॉ. विक्रम वट्टी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। डॉ. वट्टी ने समारोह में उपस्थित नागरिकों और फिलाटलिस्टों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और हृदय रोगों से बचाव के महत्व पर एक विशेष व्याख्यान दिया।
इस विशेष मोहर का उद्देश्य न केवल डाक विभाग की परंपरा और संग्रहणीय डाक सामग्री की महत्ता को दर्शाना है, बल्कि आम नागरिकों को हृदय स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना भी है। विरूपण मोहर डाक-टिकट संग्रहण के शौकीनों के लिए महत्वपूर्ण होती है और यह किसी खास दिन, आयोजन या विषय को दर्शाने के लिए पत्रों और लिफाफों पर लगाई जाती है। इस प्रकार की पहल डाक-टिकट संग्रहण की संस्कृति और इतिहास को संरक्षित करने में मदद करती है।
विमोचन समारोह में डीपीएस श्री पवन डालमिया, एडीएम (पीएलआई) श्रीमती ज्योति पांडे, एसएसपी भोपाल श्रीमती रीता गर्ग, और कई फिलाटलिस्ट भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन वरिष्ठ डाकपाल द्वारा किया गया। इस अवसर ने डाक विभाग की पहल के साथ-साथ हृदय स्वास्थ्य और जागरूकता के संदेश को आम जनता तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।