भोपालमध्य प्रदेशस्वास्थ्य

एम्स भोपाल ने साइक्लिंग क्लब की शुरुआत की, पहला साइक्लोथॉन सफलतापूर्वक आयोजित

भोपाल: 2 अक्टूबर 2025

एम्स भोपाल ने अपने साइक्लिंग क्लब की शुरुआत करते हुए आज पहला साइक्लोथॉन आयोजित किया, जिसमें भोपाल और मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए 300 से अधिक साइक्लिस्टों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सुश्री ज्योति रात्रे (उद्यमी एवं फिटनेस उत्साही, माउंट एवरेस्ट विजेता) द्वारा किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि श्री संदीश जैन (उप निदेशक, एम्स भोपाल), श्री अखिल पटेल (आईपीएस) (डीसीपी क्राइम, भोपाल) तथा प्रो. (डॉ.) रजनीश जोशी, प्रो. (डॉ.) अमित अग्रवाल, प्रो. (डॉ.) रेहान उल हक और प्रो. (डॉ.) विकास गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे। आयोजन में प्रो. (डॉ.) मोहम्मद यूनुस ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

निदेशक प्रो. (डॉ.) मधबानंद कर के मार्गदर्शन और प्रेरणा से, इस अवसर पर औपचारिक रूप से एम्स भोपाल साइक्लिंग (ABC) क्लब का शुभारंभ भी किया गया, जिसका उद्देश्य छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों के बीच शारीरिक फिटनेस और सतत जीवनशैली की संस्कृति को बढ़ावा देना है।

औपचारिक कार्यक्रम के बाद, सुबह 7:00 बजे साइक्लोथॉन का फ्लैग-ऑफ किया गया, जिसमें साइक्लिंग प्रेमियों, फैकल्टी, स्टाफ और छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। लगभग 12 किलोमीटर के मार्ग ने स्वस्थ जीवन, महिला सशक्तिकरण और पारिवारिक स्वास्थ्य के महत्व को उजागर किया। इस भव्य आयोजन में लगभग 250 साइक्लिस्टों ने भाग लिया।

दिग्गजों ने कहा कि यह पहल समय की आवश्यकता है, जिससे लोग स्वस्थ रहें और सक्रिय जीवनशैली अपनाएँ। साइक्लिंग हृदय स्वास्थ्य, सहनशक्ति और मानसिक संतुलन के लिए लाभकारी है, साथ ही यह मधुमेह, उच्च रक्तचाप और मोटापे जैसी जीवनशैली संबंधी बीमारियों से बचाव करती है। यह पर्यावरण के लिए भी उपयोगी है, क्योंकि प्रदूषण और कार्बन फुटप्रिंट कम करने में मदद करती है। एम्स भोपाल का यह प्रयास एक स्वस्थ, फिट और पर्यावरण अनुकूल समाज की ओर महत्वपूर्ण कदम है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!