एम्स भोपाल की डॉ. आकांक्षा चौधरी ने आईसीओएन 2025 में प्रोस्टेट कैंसर के उपचार पर चर्चा की

भोपाल: 01 अक्टूबर 2025
एम्स भोपाल की डॉ. आकांक्षा चौधरी ने आईसीओएन 2025 में प्रोस्टेट कैंसर के उपचार पर चर्चा की
एम्स भोपाल लगातार चिकित्सा अनुसंधान और ऑन्कोलॉजी के क्षेत्र में नई उपलब्धियाँ हासिल कर रहा है, जिससे इसके संकाय सदस्यों को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिल रहा है। इसी क्रम में एम्स भोपाल के मेडिकल ऑन्कोलॉजी और हेमेटोलॉजी विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ. आकांक्षा चौधरी को 19 से 21 सितंबर 2025 तक आयोजित प्रतिष्ठित 53वीं आईकॉन (इंडियन कोऑपरेटिव ऑन्कोलॉजी नेटवर्क) कॉन्फ्रेंस में संकाय सदस्य के रूप में आमंत्रित किया गया। आईकॉन कॉन्फ्रेंस पिछले 53 वर्षों से सफलतापूर्वक आयोजित की जा रही है और देशभर के प्रमुख ऑन्कोलॉजी विशेषज्ञों को एक मंच पर लाती है। यह कॉन्फ्रेंस ऑन्कोलॉजी के छात्रों को भी प्रेरित करती है। इस वर्ष मध्यप्रदेश को इस आयोजन की मेजबानी का अवसर मिला और यह कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान संस्थान, ग्वालियर में आयोजित किया गया।
डॉ. आकांक्षा चौधरी ने पैनलिस्ट के रूप में भाग लेते हुए कैस्ट्रेशन-रेज़िस्टेंट प्रोस्टेट कैंसर के प्रबंधन पर चर्चा की। प्रोस्टेट कैंसर पुरुषों में पाया जाने वाला एक आम कैंसर है। वृद्ध पुरुषों में अक्सर मूत्र संबंधी समस्याएँ जैसे मूत्र का प्रवाह कम होना और बार-बार पेशाब आना दिखाई देती हैं, जिसके कारण यह कैंसर प्रायः अंतिम चरण में ही पहचान में आता है और कैंसर से होने वाली मृत्यु का एक प्रमुख कारण बन जाता है। सितंबर महीना प्रोस्टेट कैंसर जागरूकता माह के रूप में मनाया जाता है। विशेषज्ञ बताते हैं कि प्रोस्टेट कैंसर का पता साधारण रक्त जांच (पीएसए टेस्ट) और यूरोलॉजिस्ट द्वारा की जाने वाली उंगली से जाँच द्वारा आसानी से लगाया जा सकता है। सम्मेलन में डॉ. आकांक्षा चौधरी ने स्टेज 4 प्रोस्टेट कैंसर के उपचार विकल्पों पर चर्चा की। इसमें विभिन्न कीमोथेरेपी दवाओं, नई एजेंट्स, हार्मोनल थेरेपी, टार्गेटेड थेरेपी, पीएआरपी इनहिबिटर्स और उनके उपचार में क्रम का उल्लेख शामिल था। उनके सत्र में प्रिसीजन ऑन्कोलॉजी को व्यवहार में लाने के महत्व पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया।