योगेश कुमार मित्तल बने ए.डी.आर.एम. कोटा मंडल

भोपाल/कोटा: 5 सितंबर 2025
पश्चिम मध्य रेलवे, कोटा मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक (ए.डी.आर.एम.) के रूप में योगेश कुमार मित्तल ने विधिवत रूप से कार्यभार ग्रहण किया।
मित्तल भारतीय रेल सेवा के प्रतिष्ठित “इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ सिग्नल इंजीनियर्स” (IRSSE) के अधिकारी हैं। कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व वे उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल में वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार अभियंता (समन्वय) के पद पर कार्यरत थे।
उन्होंने अपने रेलवे करियर की शुरुआत झांसी मंडल (उत्तर मध्य रेलवे) में सहायक मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार अभियंता के रूप में की थी। लगभग एक दशक तक वे एनसीआर के विभिन्न मंडलों में शाखा अधिकारी के रूप में कार्य करते हुए विभिन्न विभागों के साथ समन्वय कर रेल संचालन को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे। साथ ही, वे रेलवे के निर्माण विभाग में उप मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार अभियंता के रूप में भी कार्य कर चुके हैं।
मित्तल ने एनआईटी वारंगल से इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में स्नातक की उपाधि प्राप्त की है। तकनीकी विशेषज्ञता के क्षेत्र में उन्हें कवच, मोबाइल ट्रेन रेडियो कम्युनिकेशन ,स्वचालित सिग्नलिंग और हाई स्पीड रेलवे जैसी आधुनिक प्रणालियों में विशेष दक्षता प्राप्त है।
उल्लेखनीय है कि श्री मित्तल को रेलवे क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु रेल मंत्री पुरस्कार, डायरेक्टर जनरल/एनएआईआर स्वर्ण पदक (सर्वश्रेष्ठ अधिकारी के रूप में), तीन बार महाप्रबंधक पुरस्कार, तथा टोक्यो में हाई स्पीड ट्रेनिंग जैसे अनेक सम्मान प्राप्त हुए हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने अर्थ लीकेज डिटेक्टर में मॉडिफिकेशन,सिग्नल गियर की रियल टाइम मोनिटरिंग के लिए मोबाइल एप,मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम जैसे कई नवाचार भी किए हैं
कोटा मंडल को अब दो ए.डी.आर.एम. के रूप में तकनीकी और प्रशासनिक रूप से सुदृढ़ नेतृत्व प्राप्त हुआ है। मंडल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने श्री मित्तल का स्वागत करते हुए उनके सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं व्यक्त की हैं।