कोटा मंडल में ‘स्वच्छ फूड पहल’ और पेस्ट कंट्रोल अभियान, यात्रियों को मिला स्वच्छता का संदेश
45 स्टालों का निरीक्षण, 20 खाद्य नमूने लिए गए; 15 स्टालों पर स्वच्छता की जाँच, स्टेशनों, ट्रेनों और डिपो में रोडेंट व पेस्ट कंट्रोल की कार्यवाही

भोपाल/कोटा: 26 सितम्बर 2025
मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिल कालरा के मार्गदर्शन में पश्चिम मध्य रेलवे, कोटा मंडल में “स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025” के तहत 26 सितम्बर को ‘स्वच्छ फूड पहल’ तथा विशेष कीट एवं कृंतक नियंत्रण अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य यात्रियों को स्वच्छ एवं सुरक्षित खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना और रेलवे परिसरों को स्वच्छ एवं स्वास्थ्यकर बनाए रखना रहा।
इस अवसर पर वाणिज्य एवं चिकित्सा विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा कोटा मंडल के विभिन्न स्टेशनों—बरान, हिंडोन, भरतपुर, बयाना, इन्द्रगढ़ सुमेरगंजमंडी, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बूंदी, रामगंजमंडी, शामगढ़ तथा तुगलकाबाद आदि का निरीक्षण किया गया।
चिकित्सा विभाग के स्वास्थ्य निरीक्षकों ने मंडल के कुल 45 स्टालों का निरीक्षण किया और खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जाँच हेतु 20 नमूने लिए। इसी क्रम में वाणिज्य विभाग के वाणिज्य निरीक्षकों ने 15 स्टालों का निरीक्षण कर वहाँ की स्वच्छता, खानपान सामग्री की गुणवत्ता तथा साफ-सफाई की स्थिति की जाँच की।
इसके अतिरिक्त यांत्रिक विभाग की टीमों द्वारा रेलवे स्टेशनों, ट्रेनों तथा डिपो में विशेष कीट एवं कृंतक (पेस्ट और रोडेंट) नियंत्रण अभियान चलाया गया। इस दौरान प्लेटफार्मों, यार्डों तथा ट्रेनों में सफाई के साथ-साथ कीटाणुनाशक छिड़काव और कृंतक नियंत्रण की कार्यवाही की गई, जिससे यात्रियों को सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण प्रदान किया जा सके।