
भोपाल/कोटा: 24 सितम्बर 2025
भारत सरकार की पहल “स्वस्थ नारी–स्वस्थ परिवार” अभियान के तहत पश्चिम मध्य रेलवे, कोटा मंडल के उपमंडल रेलवे चिकित्सालय, गंगापुर सिटी में आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुल 35 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. महेन्द्र मीणा उपस्थित रहे। शिविर का संचालन उपमंडल रेलवे चिकित्सालय प्रभारी डॉ. सत्यवीर डूडी के मार्गदर्शन में किया गया। इस अवसर पर डॉ. असलम अंसारी, डॉ. मुजाहिद अहमद, डॉ. मानव जैन, मुख्य मेट्रन शशि बाला, नेमजी मीणा तथा स्काउट एंड गाइड शाखा, गंगापुर सिटी के पदाधिकारी श्री एम.के. शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। रक्तदान शिविर में गंगापुर सिटी के सभी चिकित्सकों ने भी सक्रिय रूप से भाग लेकर रक्तदान किया। इसके अतिरिक्त बड़ी संख्या में रेलकर्मियों एवं स्थानीय नागरिकों ने भी उपस्थिति दर्ज कराते हुए मानव सेवा के इस पुनीत कार्य में योगदान दिया।
रक्तदान शिविर के पूर्व संध्या पर रक्तदान हेतु जनजागरूकता फैलाने के उद्देश्य से उपमंडल रेलवे चिकित्सालय गंगापुर सिटी से एक रैली का आयोजन किया गया। इस रैली को डॉक्टर सत्यवीर डूडी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्काउट एवं गाइड के सदस्यों ने इस रैली में सक्रिय सहयोग प्रदान किया।