कोटा मंडल में स्वच्छता ही सेवा अभियान: 94 स्टेशनों पर 81 अधिकारियों ने घर-घर जागरूकता अभियान के तहत किया सीधा संवाद
समस्त शाखा अधिकारियों ने स्टेशनों, ट्रेनों, कॉलोनियों व चिकित्सालयों का दौरा कर सुरक्षा निरीक्षण किया और लोगों को स्वच्छता, अपशिष्ट प्रबंधन व साफ-सफाई की आदतों के प्रति जागरूक किया

भोपाल/कोटा: 24 सितम्बर 2025
मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिल कालरा के मार्गदर्शन में पश्चिम मध्य रेलवे, कोटा मंडल में “स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025” के तहत दिनांक 24 सितम्बर को व्यापक घर-घर स्वच्छता जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। इस अभियान में मंडल के कुल 94 रेलवे स्टेशनों पर एक साथ स्वच्छता संबंधी गतिविधियाँ की गईं।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ जैन ने बताया कि इस विशेष पहल में कोटा मंडल के सभी 81 अधिकारीगण,कर्मचारियों के साथ सम्मिलित हुए। उन्होंने स्टेशनों, यात्रीगाड़ियों, रेलवे कॉलोनियों, रेलवे चिकित्सालयों, डिपो, वर्कशॉप आदि का भ्रमण कर आमजन से सीधा संवाद किया। इस दौरान लगभग 30,000 लोगों से बातचीत कर स्वच्छता का संदेश पहुँचाया गया।
अधिकारियों ने यात्रियों और स्थानीय नागरिकों से बातचीत के दौरान उन्हें स्वच्छता संबंधी विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं पर जागरूक किया। सबसे पहले, ट्रेनों में बायो टॉयलेट के सही उपयोग पर बल देते हुए बताया गया कि इनमें प्लास्टिक सामग्री, बोतलें, डायपर तथा अन्य अविघटनीय वस्तुएँ नहीं डालनी चाहिए, क्योंकि इससे शौचालय अनुपयोगी हो जाता है। इसके साथ ही लोगों को प्लास्टिक एवं पॉलीथिन का प्रयोग न करने की सलाह दी गई, क्योंकि ये पर्यावरण में नष्ट नहीं होते और प्रदूषण फैलाते हैं। अंत में यात्रियों से अपील की गई कि वे ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर कचरे को केवल निर्धारित डस्टबिन में ही डालें, ताकि परिसर स्वच्छ, सुरक्षित और सुंदर बना रह सके।
इस अभियान के अंतर्गत अधिकारियों ने अपने-अपने अधीन आवंटित स्टेशनों पर सुरक्षा निरीक्षण भी किया और लोगों को घरेलू व सार्वजनिक स्तर पर स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित किया।