स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 के अंतर्गत इलेक्ट्रिक लोको शेड तुग़लकाबाद में कार्यशाला का आयोजन

भोपाल/कोटा: 23 सितम्बर 2025
मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिल कालरा के मार्गदर्शन में पश्चिम मध्य रेलवे, कोटा मंडल में “स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025” दिनांक 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक विविध गतिविधियों के माध्यम से आयोजित किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य रेल कर्मचारियों एवं आमजन में स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण तथा टिकाऊ जीवनशैली के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।
इसी क्रम में दिनांक 23 सितम्बर को कोटा मंडल के अंतर्गत तुग़लकाबाद स्थित इलेक्ट्रिक लोको शेड में एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का विषय था “पर्यावरण हितैषी एवं शून्य अपशिष्ट उत्सव”। कार्यक्रम में कुल 91 प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
इस अवसर पर श्री भूपाल सिंह, वरिष्ठ अनुभाग अभियंता (कंप्यूटर सेक्शन) ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए बताया कि अपशिष्ट को कम करना, उसका पुनः उपयोग करना तथा पुनर्चक्रण की आदत अपनाना न केवल पर्यावरण संरक्षण के लिए आवश्यक है बल्कि संसाधनों के सही उपयोग की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने “इको-फ्रेंडली” जीवनशैली अपनाने की आवश्यकता पर बल देते हुए कर्मचारियों को कार्यस्थल एवं व्यक्तिगत जीवन में शून्य अपशिष्ट की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
आज की कार्यशाला के अतिरिक्त मंडल के सभी विभागों में “रीड्यूस, रीयूज, रीसायकल (आरआरआर) गतिविधियाँ”, “वेस्ट टू आर्ट” तथा “पर्यावरण हितैषी और शून्य अपशिष्ट उत्सव” से जुड़ी गतिविधियाँ भी आयोजित की जा रही हैं। इन गतिविधियों का उद्देश्य रेलवे परिसर को स्वच्छ और टिकाऊ बनाने के साथ-साथ कर्मचारियों एवं नागरिकों में पर्यावरण जागरूकता का प्रसार करना है।