कोटा मंडल में हिंदी वाक् एवं भाषा ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन
आत्मनिर्भर भारत विषय पर कर्मचारियों ने रखे विचार, राजभाषा प्रश्नमंच में सही उत्तर देने वालों को किया गया पुरस्कृत

आत्मनिर्भर भारत विषय पर कर्मचारियों ने रखे विचार, राजभाषा प्रश्नमंच में सही उत्तर देने वालों को किया गया पुरस्कृत
भोपाल/कोटा: 18 सितम्बर 2025
हिंदी पखवाड़ा–2025 के अंतर्गत आज कोटा मंडल में कर्मचारियों की भाषाई दक्षता एवं अभिव्यक्ति कौशल को बढ़ावा देने हेतु हिंदी वाक् एवं भाषा ज्ञान प्रतियोगिता तथा हिंदी राजभाषा प्रश्नमंच का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के मेधा सभागार में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर मंडल के विभिन्न विभागों से आए प्रतिभागियों ने विषय “आत्मनिर्भर भारत एवं चुनौतियाँ” पर अपने विचार प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों ने प्रभावी अभिव्यक्ति एवं हिंदी भाषा के ज्ञान का परिचय देते हुए आत्मनिर्भर भारत के सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक पहलुओं पर अपने दृष्टिकोण साझा किए।
हिंदी वाक् एवं भाषा ज्ञान प्रतियोगिता के बाद राजभाषा प्रश्नमंच का भी आयोजन किया गया, जिसमें सही उत्तर देने वाले प्रतिभागियों को इस अवसर पर पुरस्कृत भी किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सहायक कार्मिक अधिकारी श्री विद्या भूषण भारती, वरिष्ठ अनुवादक श्रीमती अर्चना श्रीवास्तव तथा मुख्य कार्यालय अधीक्षक श्री दौलतराम सहित समस्त विभागों के कर्मचारीगण उपस्थित रहे। सभी ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और राजभाषा हिंदी के अधिकाधिक प्रयोग के लिए प्रेरित किया।